2022 में एंजल निवेशकों की सूची में क्रेड के संस्थापक कुणाल शाह सबसे ऊपर
क्या है खबर?
2022 के लिए एंजल निवेशकों की सूची सामने आई है। इस बार भी क्रेड के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कुणाल शाह एंजल निवेशकों की सूची में सबसे ऊपर हैं।
वेंचर इंटेलिजेंस के आंकड़ों के अनुसार, शाह इस साल 67 निवेश के साथ एंजल निवेशकों की सूची में पहले पायदान पर हैं। पिछले साल उन्होंने 96 निवेश किए थे।
बता दें, शाह ने एडटेक यूनिकॉर्न अनएकेडमी, बाइक टैक्सी प्लेटफॉर्म रैपिडो और लॉजिस्टिक्स एग्रीगेटर शिपरॉकेट में भी निवेश किया है।
जानकारी
एंजल निवेशकों की शीर्ष 10 की सूची में कौन-कौन रहा शामिल?
एंजल निवेशकों की सूची में शीर्ष 10 में शाह के बाद स्नैपडील के सह-संस्थापक कुणाल बहल और रोहित बंसल का नाम है जिन्होंने क्रमशः 34 और 30 डील की हैं।
इनके बाद बोट के संस्थापक अमन गुप्ता, फोर्स वेंचर्स के कार्तिक भट, डोरडैश के गोकुल राजाराम, मामाअर्थ के वरुण अलघ और ओयो के मनिंदर गुलाटी, पोलीगोन के संदीप नेलवाल और उड़ान के सुजीत कुमार शामिल हैं।
शादी डॉट कॉम के संस्थापक अनुपम मित्तल इस सूची में जगह नहीं बना पाए।