ब्लिंकिट 30 मिनट में आभूषण करेगी डिलीवर, अगले साल शुरू कर सकती है सेवा
जोमैटो के स्वामित्व वाली क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट अब अधिक मूल्य वाली सामानों की डिलीवरी की योजना बना रही है। रिपोर्ट के अनुसार, ब्लिंकिट को 10 मिनट में किराने की डिलीवरी के लिए जाना जाता है, लेकिन महंगी वस्तुओं की डिलीवरी 30 मिनट में की जाएगी। कंपनी आभूषण जैसे महंगे सामानों को भी डिलीवर करने का काम करेगी। यह कदम तेजी से डिलीवरी बाजार में विस्तार और लाभ को बढ़ाने की दिशा में एक नया प्रयास है।
एक्सप्रेस डार्क स्टोर्स बनाएगी ब्लिंकिट
ब्लिंकिट अब 'एक्सप्रेस डार्क स्टोर्स' बनाने जा रही है, जिनसे 30 मिनट में इंस्टेंट वॉटर हीटर, एयर प्यूरीफायर, आभूषण और अन्य महंगी चीजों की डिलीवरी होगी। ये डार्क स्टोर क्विक कॉमर्स के लिए जरूरी हैं और आमतौर पर 3,000-4,000 वर्ग फीट के होते हैं, लेकिन ब्लिंकिट के नए स्टोर 7,000 से 8,000 वर्ग फीट के होंगे, जिससे बड़े सामान को रखने में आसानी होगी। यह डिलीवरी समय को बेहतर बनाने और सामान की विविधता बढ़ाने में मदद करेगा।
अगले वित्तीय वर्ष में शुरू हो सकती है यह योजना
ब्लिंकिट फिलहाल इस योजना पर काम कर रही है और अगले वित्तीय वर्ष के बीच में इसे लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी के इस फैसले का मकसद कंपनी के औसत ऑर्डर मूल्य (AOV) को बढ़ाना और फ्लिपकार्ट व अमेजन जैसी कंपनियों से मुकाबला करना है। अधिकतर मामलों में अधिक AOV से मुनाफा बेहतर होता है। बता दें, ब्लिंकिट का AOV 614 रुपये है, जबकि स्विगी इंस्टामार्ट और जेप्टो का AOV 450-480 रुपये है।