इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की कम हो सकती है कीमत, फिर शुरू हो सकती है सब्सिडी
क्या है खबर?
देश में नई सरकार के गठन के साथ फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME) स्कीम के फिर से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि सरकार 2024 के बजट में FAME-III योजना की घोषणा कर सकती है और इसके लिए 10,000 करोड़ रुपये आवंटित किये जाने की संभावना है।
अगर योजना के तहत सब्सिडी फिर से शुरू होती है, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की कीमत घट सकती हैं।
बिक्री में गिरावट
सब्सिडी बंद होने से घट गई थी बिक्री
FAME-II और राज्य सब्सिडी को मार्च में बंद कर दिया गया था, जिससे इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की कीमतें काफी बढ़ गईं, जिससे अप्रैल में ही EVs की बिक्री घट गई।
बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए कंपनियों ने कम रेंज और फीचर्स में कटौती कर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के किफायती वेरिएंट उतारे।
ओला इलेक्ट्रिक, TVS मोटर, एथर एनर्जी और बजाज जैसी कंपनियों को इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री बढ़ाने के लिए यह कदम उठाना पड़ा था।
नई योजना
जुलाई तक लागू रहेगी EMPS योजना
सरकार ने इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए मार्च में नई इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) की घोषणा की थी, जिसके लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए।
यह योजना जुलाई तक ही लागू है और इसके तहत प्रति इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पर 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है।
दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की खरीद के लिए 25,000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है।