
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिंदे सरकार का दांव, महिलाओं को 1,500 रुपये हर महीने मिलेंगे
क्या है खबर?
साल के अंत में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने बड़ा दांव चला है।
शुक्रवार को राज्य विधानसभा में सरकार का अंतिम बजट पेश करते हुए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने महिलाओं के लिए 1,500 रुपये मासिक भत्ते वाली वित्तीय सहायता योजना का ऐलान किया।
वित्त विभाग संभाल रहे पवार ने बजट भाषण में कहा कि 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना' चुनाव से पहले जुलाई में लागू होगी।
ऐलान
किन महिलाओं को मिलेगा फायदा?
पवार ने बताया कि योजना के तहत 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक दिए जाएंगे। इसके लिए 46,000 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट सरकार ने आवंटित किया है।
बता दें कि अक्टूबर में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिस पर योजना से फर्क पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
पिछले दिनों हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा, शिवेसना (शिंदे) और पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन बुरा रहा था।
बजट
और क्या-क्या हुआ ऐलान?
बजट में 5 सदस्यों के परिवार को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत हर साल 3 गैस सिलेंडर मुफ्त देने का वादा है, जिससे 52.16 लाख परिवारों को मदद मिलेगी।
मुंबई क्षेत्र में डीजल टैक्स को 24 प्रतिशत से घटाकर 21 प्रतिशत और पेट्रोल टैक्स 26 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत किया है। इससे डीजल में 2 रुपये और पेट्रोल में 65 पैसे की कटौती होगी।
जानवरों के हमले से मौत होने पर अब 20 की जगह 25 लाख रुपये मिलेंगे।