व्हाट्सऐप की मदद से मिलेंगे सरकारी योजना के अपडेट्स
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप का इस्तेमाल भारत में करोड़ों यूजर्स करते हैं और यह ऐप रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ गई है।
अब नया अपडेट व्हाट्सऐप में सरकारी सेवा से जुड़ी जानकारी मिलने का है और मनी-पेशंस से संबंधित है।
सरकार ने अपनी पेंशन सेवा को व्हाट्सऐप से जोड़ने का फैसला किया है और पेंशनर्स को अब पेंशन स्लिप्स व्हाट्सऐप की मदद से डिलीवर की जाएंगी।
अभी यूजर्स को पेंशन से जुड़ी जानकारी SMS और ईमेल के जरिए दी जाती है।
सुविधा
केंद्र सरकार ने दिए हैं निर्देश
बीते दिनों केंद्र सरकार ने बैंकों से कहा है कि वे पेंशनर्स को इस बात कि जानकारी देने के लिए कि उनकी पेंशन अकाउंट में क्रेडिट हो गई है, व्हाट्सऐप जैसी सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल भी करें।
डिपार्टमेंट ऑफ पेंशंस एंड पेंशनर्स वेलफेयर की ओर से दिए गए आदेश में लिखा है, 'बैंक SMS और ईमेल के अलावा व्हाट्सऐप जैसी सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।'
जानकारी
बैंक पहले ही भेजते हैं अपडेट्स
ज्यादातर बैंक अपने यूजर्स को व्हाट्सऐप पर अकाउंट्स से जुड़े अपडेट्स पाने का विकल्प देते हैं। नया विकल्प पेंशनर्स के लिए यह पता लगाने का काम आसान बना देगा कि उनकी पेंशन वक्त पर मिल रही है या नहीं।
आदेश
कई जगह पड़ती है पेंशन स्लिप की जरूरत
सरकार की ओर से दिए गए आदेश के मुताबिक, "पेंशन देने वाले सभी बैंकों को पेंशन अकाउंट्स में क्रेडिट करने के बाद पेंशनर्स को पेंशन स्लिप उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए और ईमेल पर भी भेजनी चाहिए।"
इसके अलावा नया विकल्प व्हाट्सऐप का शामिल किया गया है।
आदेश में कहा गया है कि पेंशनर्स को इनकम टैक्स पेमेंट, डियरनेस रिलीफ पेमेंट्स और DR एरियर्स के लिए मासिक पेंशन से जुड़ी जानकारी देनी होती है।
स्लिप
व्हाट्सऐप में कैसे मिलेगा पेंशन का अपडेट?
आदेश में कहा गया है कि बैंकों को पेंशन स्लिप में पेंशनर्स को मिलने वाली पूरी रकम की जानकारी देनी होगी।
इस स्लिप पर बैंक अकाउंट में भेजी गई रकम के अलावा टैक्स कटौती के बारे में भी बताया जाएगा।
व्हाट्सऐप पर पेंशन स्लिप पाने के लिए पेंशनर्स को अलग से किसी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा।
अगर रजिस्टर्स मोबाइल नंबर से व्हाट्सऐप अकाउंट बनाया गया है तो उसपर अपने आप नए अपडेट्स बैंक की ओर से दिए जाएंगे।
प्राइवेसी
नई व्हाट्ऐप पॉलिसी मानना अनिवार्य नहीं
बीते दिनों व्हाट्सऐप ने दिल्ली हाई कोर्ट में अपनी प्राइवेसी पॉलिसी लागू करने से जुड़ा नया अपडेट दिया है।
व्हाट्सऐप ने बताया है कि जिन यूजर्स ने नई प्राइवेसी पॉलिसी स्वीकार नहीं की है, उनके लिए मेसेजिंग ऐप के फंक्शंस लिमिटेड नहीं किए जाएंगे।
केंद्र सरकार ने व्हाट्सऐप से भारत में प्राइवेसी पॉलिसी वापस लेने को कहा था।
जवाब में व्हाट्सऐप ने डाटा प्रोटेक्शन बिल प्रभाव में आने तक जस-की-तस स्थिति बनाए रखने की बात कही है।