निर्मला सीतारमण ने AI से नौकरियों पर संभावित खतरे को लेकर दी प्रतिक्रिया, कही यह बात
क्या है खबर?
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के कारण नौकरियों पर आने वाले संभावित खतरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक साक्षात्कार में वित्त मंत्री ने बजट और अर्थव्यवस्था की स्थिति के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने AI के कारण बेरोजगारी पैदा होने की आशंकाओं को दूर करने का आश्वासन देते हुए कहा कि AI तकनीक भी मानवीय हस्तक्षेप पर निर्भर करती है।
बयान
वित्त मंत्री ने क्या कहा?
लंबे समय से आशंका जताई जा रही है कि AI जैसे अत्यधिक कुशल और तकनीक-संचालित उद्योगों में निवेश से नौकरी के अवसरों में कमी आ सकती है।
इस पर वित्त मंत्री ने कहा, "आपको बेरोजगारी के मुद्दे को संबोधित करना होगा, इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन क्या आपको लगता है कि नौकरियां केवल वहां हैं? AI को मानवीय हस्तक्षेप की भी आवश्यकता है। यह अपने आप संचालित नहीं होने वाला है।"
बयान
निवेश नौकरी भी लाता है- वित्त मंत्री
निवेश के सवाल पर उन्होंने कहा, "हमें निवेश की जरूरत है और अगर वे नौकरियां पैदा करते हैं तो यह अच्छा है। भले ही निवेश सीधे तौर पर कई नौकरियां नहीं लाता, लेकिन किसी क्षेत्र में व्यवसाय होने से अन्य नौकरियां पैदा हो सकती हैं।"
यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार और अधिक नए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) शुरू करेगी, वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की तरफ से अभी इस पर निर्णय लिया जाना बाकी है।