क्या है केवल 55 रुपये प्रीमियम वाली प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना? जानें इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
क्या है खबर?
नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के किसानों के लिए पेंशन योजना शुरू की है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।
प्रधानमंत्री पेंशन योजना के तहत पाँच करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा।
इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वाला किसान जैसे 60 साल की उम्र पार करेगा, उसे हर महीने 3,000 रुपये पेंशन के रूप में मिलने लगेंगे। ऐसा उसके जीवन को आसान बनाने के लिए किया जाएगा।
आइए इस योजना से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें जानें।
जानकारी
क्या है प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना?
इस योजना के तहत 60 साल की उम्र में किसानों को 3,000 रुपये प्रति माह की पेंशन मिलेगी, ताकि उनका भविष्य बेहतर तरीके से गुज़रे।
वित्त मंत्रालय के उच्चाधिकारियों के अनुसार, इस योजना में राज्य सरकारों का पूरा सहयोग लिया जाएगा। राज्यों को कहा गया है कि वे ज़्यादा से ज़्यादा किसानों को इसका लाभ पहुँचाने के लिए सहयोग दें।
इस योजना का पूरा ज़िम्मा केंद्र सरकार के ऊपर होगा और राज्यों के ऊपर कोई वित्तीय बोझ नहीं डाला जाएगा।
शर्त
करना होगा कुछ शर्तों का पालन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा।
इस योजना के तहत केवल उन्ही किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है।
उम्र के हिसाब से ही प्रीमियम का निर्धारण भी किया गया है। इस योजना के तहत न्यूनतम प्रीमियम 55 रुपये प्रति माह है, जबकि अधिकतम प्रीमियम 200 रुपये प्रति माह तक तय किया गया है।
प्रीमियम
उम्र के हिसाब से देना होगा प्रीमियम
जिन किसानों की उम्र 19 साल है, उन्हें 58 रुपये, जबकि 20 साल के किसानों को 61 रुपये प्रति माह प्रीमियम देना होगा।
इसी तरह किसान की उम्र 21 साल होने पर 64 रुपये, 22 साल पर 68 रुपये, 23 साल पर 72 रुपये, 24 साल पर 76 रुपये, 25 साल पर 80 रुपये, 26 साल पर 85 रुपये, 27 साल पर 90 रुपये, 28 साल पर 95 रुपये और 29 साल पर 100 रुपये प्रति माह प्रीमियम देना होगा।
जानकारी
40 साल की उम्र में भरना होगा 200 रुपये मासिक प्रीमियम
वहीं, किसान के 30 साल का होने पर 105 रुपये, 31 साल पर 110 रुपये मासिक प्रीमियम देना होगा। इसके बाद 40 साल की उम्र तक हर साल 10 रुपये प्रीमियम की राशि बढ़ती जाएगी, जो 40 साल पर बढ़कर 200 रुपये हो जाएगी।
प्रक्रिया
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और ज़रूरी दस्तावेज़
किसानों को रजिस्ट्रेशन करवाते समय दस्तावेज़ के तौर पर आधार कार्ड, ज़मीन रिकॉर्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड और दो फोटो देने होंगे।
कृषि विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस योजना का लाभ पाने के लिए इच्छुक किसान कॉमन स र्विस सेंटर के ज़रिए पेंशन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
इसके अलावा किसान अपने लेखपाल और कृषि अधिकारी से भी इसके लिए संपर्क कर सकते हैं।
योजना के बारे में ज़्यादा जानने के लिएयहाँ क्लिक करें।
ख़ासियत
इस योजना की ख़ास बात
पेंशन निधि में मोदी सरकार भी बराबर राशि का अंशदान करेगी। किसान प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना से प्राप्त लाभ में से सीधे अंशदान करने का विकल्प भी चुन सकते हैं।
पारदर्शिता बनी रहे, इसलिए ऑनलाइन शिकायत निवारण प्रणाली बनाई जाएगी।
अगर लाभ पाने वाले व्यक्ति की मौत हो जाती है, तो उसके पति/पत्नी को 50% राशि मिलती रहेगी।
इस कोष के प्रबंधन का ज़िम्मा भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को सौंपा गया है।