लॉकडाउन के बाद कार की इन आम समस्याओं से परेशान हैं तो ऐसे पाएं छुटकारा
कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन में अब ढील दी जा चुकी है, लेकिन संक्रमण का खतरा अभी भी सिर पर मंडरा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए लोग अपने वाहनों से ही ऑफिस या अन्य जगह पर जाना पसंद कर रहे हैं। हालांकि जब गाड़ियां बाहर निकलेंगी तो उनमें थोड़ी बहुत समस्याएं भी सामने आ सकती हैं। आइए आपको ऐसे कुछ तरीके बताते हैं जिनकी मदद से आप इनका समाधान आसानी से निकाल सकते हैं।
बैटरी के खराब होने पर ऐसे करें ठीक
लंबे समय से खड़ी कार की बैटरी डेड या डिस्चार्ज हो सकती है। ऐसे में घबराने की बजाय एक जंपर केबल लें और अपने किसी साथी से थोड़ी देर के लिए उसकी कार मांग लें। इसके बाद दोनों गाड़ियों के पॉजिटिव और निगेटिव टर्मिनल में तार लगाएं और थोड़ी देर के लिए रेस दें। कुछ ही मिनटों में आपकी कार स्टार्ट करने लायक चार्ज हो जाएगी। अगर यह काम आप मैकेनिक से करावाएंगे तो ज्यादा बेहतर होगा।
कार अलाइनमेंट बिगड़ जाने पर टायर एक्सपर्ट की लें मदद
अगर आपने लंबे लॉकडाउन के बाद पहली बार अपनी कार चलाई है और वह सीधे न चल कर लेफ्ट या राइट जा रही है तो समझ जाइए कि आपकी कार का अलाइनमेंट बिगड़ गया है। इस समस्या का समाधान केवल टायर एक्सपर्ट के पास ही हो सकता है, इसलिए ऐसा होने पर सीधे उससे ही संपर्क करें और टायर्स का अलाइनमेंट ठीक कराएं। आमतौर पर 6,000-8,000 किलोमीटर पर व्हील अलाइनमेंट करानी चाहिए, वर्ना सस्पेंशन में दिक्कत आ सकती है।
अत्यधिक गर्मी उत्पन्न करने वाला इंजन बन सकता है खतरा
अगर आपकी कार का इंजन अत्यधिक गर्मी उत्पन्न कर रहा है तो उसे नजरअंदाज करने की भूल न करें क्योंकि यह समस्या धीरे-धीरे खतरा बन सकती है। यह समस्या कार के कूलिंग सिस्टम के खराब होने की वजह से होती है और इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप कार सर्विस कराते समय कूलेंट को भी टॉपअप कराएं। अगर आपकी कार लगातार ज्यादा गर्म हो रही है तो तुरंत किसी सर्विस सेंटर से संपर्क करें।
इस तरह से कार के रंग को रखें सुरक्षित
यकीनन अगर आपके घर में कार पार्किंग के लिए जगह नहीं है तो आप अपनी कार को अपने घर के आस-पास ही पार्क करते होंगे। हालांकि ऐसा करने पर सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणें आपकी कार के रंग को नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए हर 10-15 दिन पर कार को शैंपू से धोएं। उसके बाद अच्छी क्वॉलिटी की पॉलिश इस्तेमाल करें। आप चाहें तो हाईग्रेड कोटिंग भी करवा सकते हैं ताकि लंबे समय तक आपकी कार का नेचुरल शेड बरकरार रहे।