इस्तेमाल किए हुए टी बैग्स को फेंके नहीं, इन कामों में करें दोबारा इस्तेमाल
चाय की चुस्की लेना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है और कई घरों में तो चायपत्ती के लिए टी-बैग्स का इस्तेमाल किया जाता है। खासतौर से फ्लेवर्ड टी-बैग्स का। ऐसे में कई लोग सोचते हैं कि एक बार इस्तेमाल के बाद ये टी-बैग्स बेकार हो जाते हैं और वे उन्हें फैंक देते हैं जो कि गलत है। दरअसल, ग्रीन-टी या सामान्य टी-बैग्स को फैंकने की बजाए उनका इस्तेमाल घर के दूसरे कामों के लिए किया जा सकता है। आइए जानें।
फ्रिज से बदबू आनी अब होगी बंद
अगर नियमित तौर पर फ्रिज की सफाई न की जाए तो उसमें से बदबू आने लगती है। ऐसे में इस समस्या का समाधान इस्तेमाल किए हुए टी-बैग्स बन सकते हैं। बस इसके लिए इस्तेमाल किए हुए टी बैग्स को फ्रिज में रख दें। ऐसा करने से फ्रिज से आने वाली बदबू कुछ ही मिनट में दूर हो जाएगी। साथ ही अगर आप इस्तेमाल किए हुए टी-बैग्स को सूखाकर डस्टबिन के पास रख देंगे तो वहां से भी बदबू नहीं आएगी।
घर के शीशों को ऐसे बनाएं चमकदार
अगर आपको घर की खिड़कियों के शीशें और ड्रेसिंग टेबल के आईने को चमकाने के लिए कई मशक्कतें करनी पड़ती है तो अब आप इस काम इस्तेमाल किए हुए टी-बैग्स का दोबारा इस्तेमाल करके बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको इस्तेमाल किए हुए टी-बैग्स को खिड़कियों और ड्रेसिंग टेबल के शीशों पर रगड़ना है। ऐसा करने से आपके घर की खिड़कियों और अन्य चीजों के शीशे बिल्कुल नए जैसे लगने लगेंगे।
लकड़ी के फर्नीचर को इस प्रकार रखें नए जैसा
अक्सर लकड़ी का फर्नीचर धीरे-धीरे अपनी चमक खोने लगता है, लेकिन इस्तेमाल किए हुए टी-बैग्स के इस्तेमाल से आप अपना लकड़ी से बना फर्नीचर एकदम नए जैसा बकरार रख सकते हैं। बस इसके लिए आपको टी-बैग्स को पानी में उबालकर, पानी को कुछ देर तक ठंडा करना है। फिर इसमें एक नर्म कपड़े को भिगोएं और लकड़ी के फर्नीचर या फर्श को इससे साफ करके सूखे कपड़े से पोंछ दें।
बर्तनों से चिकनाई हटाना अब होगा आसान
बर्तनों से चिकनाई हटाना किसी महायुद्ध को जितने बराबर जैसा है, क्योंकि बर्तनों से चिकनाई हटाने में बहुत मेहनत लगती है। लेकिन इस्तेमाल किए हुए टी-बैग्स का दोबारा इस्तेमाल करके आप अपने इस काम को आसानी से कर सकते हैं। बस इसके लिए बर्तन वाले सिंक को ब्लॉक करके उसमें हल्का गर्म पानी और दो-तीन इस्तेमाल किए हुए टी बैग्स डालकर उसमें एक-दो मिनट के लिए चिकनाई वाले बर्तन छोड़ दें, फिर बर्तनों को सामान्य तरीके से धो दें।
इस तरह से भी कर सकते हैं इस्तेमाल किए हुए टी-बैग्स का इस्तेमाल
1) इस्तेमाल किए हुए एक-दो टी-बैग को पौधों की खाद में मिला दें। इससे खाद अधिक उपजाऊ बन सकती है। 2) एक सूखे टी-बैग को लेकर उस पर अपने मनपसंद तेल की कुछ बूंदें डाल दें। ऐसा करने से आपका होम-मेड एयरफ्रेशनर तैयार हो जाएगा। 3) इस्तेमाल किए हुए ग्रीन टी या पेपरमिंट टी के टी बैग्स को हल्के गर्म पानी में भिगोकर पानी को रूम टेमप्रेचर पर ठंडा कर लेंगे तो इससे आपका नैचुरल माउथवॉश बन जाएगा।