सिर्फ खाने के लिए नहीं, कई अन्य छोटे-बड़े कामों के लिए इस्तेमाल हो सकता है आलू
आमतौर पर आलूओं का इस्तेमाल करके अलग-अलग व्यंजन बनाएं जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्यंजन तैयार करने के अलाव आलूओं का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है। आप घर के छोटे-बड़े कामों के लिए और अन्य चीजों के विकल्प के रूप में आलूओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम आपको आलू हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानकर आप यकीनन हैरान रह जाएंगे। आइए जानें।
चीजों पर से जंग हटाना अब नहीं मुश्किल
चीजों से किसी भी तरह के जंग को हटाना आसान काम नहीं है लेकिन सिर्फ एक आलू के इस्तेमाल इसको आसान बना सकता है, क्योंकि आलू में ऑक्जेलिक एसिड होता है जो जंग को साफ कर देता है। बस इसके लिए चाकू से आलू को बीच में से काट दीजिए और जंग वाली चीज पर अच्छे से घिसकर एक-दो घंटे बाद उस चीज पर हल्का पानी छिड़कर कपड़े से साफ कर दें। ऐसा करने से जंग तुरंत हट जाएगा।
कांच के बर्तनों इस तरह से गंदा होने से बचाएं
कांच से बने बर्तन ज्यादा इस्तेमाल नहीं किए जाते हैं, जिस वजह से रखे-रखे ही वे गंदे हो जाते हैं। यकीनन गंदगी को साफ करने के लिये न्यूजपेपर का प्रयोग अवश्य किया होगा लेकिन इस बार आलू का इस्तेमाल करें। बस इसके लिए आपको सिर्फ एक आलू को तीन-चार पीस में काट दीजिए, फिर कांच के गिलास या अन्य बर्तनों पर रगड़ दीजिए। ऐसा करने से आपके कांच के बर्तन एकदम नए जैसे लगने लगेंगे।
सिल्वर ऑब्जेक्ट को साफ करने का आसान तरीका
अगर आपके घर में सिल्वर ऑब्जेक्ट है तो उनकी क्लीनिंग के लिए आप आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस इसके लिए आप जब किसी व्यंजन को बनाने के लिए कुकर में आलू उबाले तो उबालने के बाद पानी फेंके नहीं बल्कि उस पानी को एक बाउल में डालकर सिल्वर ऑब्जेक्ट को 20 मिनट तक डालकर भूल जाएं। ऐसा करने से आपके सिल्वर ऑब्जेक्ट की चमक पहले जैसी हो जाएगी।
खिड़कियों के शीशें और ड्रेसिंग टेबल इस तरह चमकाएं
अगर आपको घर की खिड़कियों के शीशें और ड्रेसिंग टेबल के आईने को चमकाने के लिए कई मशक्कतें करनी पड़ती है तो अब आप इस काम के लिए आलू का इस्तेमाल करके बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। बस इसके लिए आलू को बीच में से काटकर खिड़कियों के शीशें और ड्रेसिंग टेबल पर अच्छे से घिसकर एल्कोहल युक्त क्लीनर का छिड़काव करें, फिर किसी नरम कपड़े से पोंछ लें। ऐसा करने से वस्तुएं बिल्कुल साफ हो जाएंगी।
हेयर स्टाइलिंग टूल्स को ऐसे करें साफ
अगर आपके हेयर स्टाइलिंग टूल्स गंदे हो चुके हैं तो उनको साफ करने के लिए भी आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस इसके लिए एक आलू को बीच में काटकर टूल्स की प्लेट पर एक बार घिसकर बस थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। फिर उसे गीले कपड़े से साफ कर दें। ध्यान रखें कि यह कार्य हल्के हाथों से करना है। ऐसा करने से आपके हेयर स्टाइलिंग टूल्स फिर से नए जैसे लगने लगेंगे।