
ज्वैलरी को स्टोर करना अब नहीं होगा मुश्किल, इस तरह से रखें सुरक्षित
क्या है खबर?
आमतौर पर लोग अपनी ज्वैलरी को स्टोर करने के बारे में सोच-सोचकर परेशान रहते हैं खासकर महिलाएं।
लेकिन बहुत सारे तरीकों से इसे स्टोर किया जा सकता है। इसके लिए आपके पास स्टोर करने के लिए जो जगह उपलब्ध है आप उसके अनुसार ही स्टोर कर सकते हैं, जिससे आपके ज्वैलरी खराब होने से बच सकती हैं।
आइए जानें कि आप अपनी ज्वैलरी को किस तरह से स्टोर कर सकते हैं।
#1
नेकलेस को ऐसे रखें सुरक्षित
शायद हर महिला के पास कम से कम दो-तीन नेकलेस तो जरूर होंगे, जिनको वह संभालने के चक्कर में एक-साथ रख देती हैं जो कि गलत है।
दरअसल, विभिन्न प्रकार के नेकलेस साथ में रखने से उनके खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में बीड़ेड नेकलेस की कुंडली बनाकर एक डिब्बे में रखें ताकि उलझने पर ये टूटे नहीं।
वहीं, मजबूत नेकलेस को ड्रेसिंग या अलमारी में बने हुए हुक पर लटकाया जा सकता है।
#2
इयररिंग्स को इस तरह करें स्टोर
महिलाओं को अलग-अलग डिजाइन वाले इयररिंग्स पहना पसंद होता है, जिस वजह से अधिकतर महिलाओं के पास तरह-तरह के इयररिंग्स जैसे स्टड, झुमके, नग जड़े हुए इयररिंग्स और लूप्स आदि का तो कलेक्शन ही बन जाता है।
इसलिए इनको ऐसे स्टोर किया जाना चाहिए कि आप आसानी से इन्हें ढूंढ सकें।
आप चाहें तो आप अपने इयररिंग्स के कलेक्शन के अनुसार बाजार से एंटीक लकड़ी का बॉक्स खरीद सकती हैं या खुद से पार्टीशन बॉक्स तैयार कर सकते हैं।
#3
अंगूठियां और ब्रेसलेट को अच्छे से रखने का तरीका
ज्यादातर महिलाएं अंगूठियां और ब्रेसलेट आदि खरीद तो लेती हैं लेकिन समय के साथ-साथ इनके डिजाइन्स में बदलाव आ जाता है, जिस वजह से इनकी संख्या ज्वैलरी के तौर पर अधिक हो जाती हैं।
ऐसे में उन्हें उचित तरीके से स्टोर करके रखना चाहिए।
आप चाहें तो अपने घर की प्लास्टिक बोतलों से क्रिएटिव तरीके से अंगूठियां और ब्रेसलेट बॉक्स तैयार कर सकती हैं या बाजार से उनके लिए कोई सिंपल बॉक्स खरीदकर उनको कॉटन समेत रख सकती हैं।
#4
चूडियों को ऐसे रखें सुरक्षित
चूड़ियों को खराब होने से बचाने के लिए उनको उनके प्रकारों जैसे कांच, मेटल, लकड़ी और प्लास्टिक के अनुसार स्टोर करना चाहिए
अगर आपके पास विभिन्न भागों वाला डिब्बा है तो आप इसे अच्छे से स्टोर करके रख सकते हैं।
लेकिन अगर आपके पास नहीं है तो कपड़े टांगने वाला हेंगर जरूर होगा तो उसे खोलकर उसमें एक प्रकार की चूडियों को डालकर अल्मारी में टांग लें।
ऐसा करके अलग-अलग तरह की चूडियों के लिए अलग-अलग हेंगर का इस्तेमाल करें।