Page Loader
जल्द ही सड़कों पर दौड़ेगी NANO से भी छोटी कार, जानिये इसकी कीमत व खास बातें

जल्द ही सड़कों पर दौड़ेगी NANO से भी छोटी कार, जानिये इसकी कीमत व खास बातें

Dec 01, 2018
11:34 am

क्या है खबर?

देश में सड़कों पर जल्द ही एक नए तरह का चौपहिया वाहन देखने को मिलेगा। दरअसल बजाज अपनी क्वॉड्रिसाइकल 'क्यूट' (Qute) को बाजार में उतारने की तैयारी में है। इस वाहन को सबसे पहले 2012 में पेश किया गया था, लेकिन इसे भारतीय बाजार में बेचने की अनुमति नहीं मिली थी। सरकार ने बीते जून में क्वॉड्रिसाइकल के कमर्शियल इस्तेमाल की पॉलिसी को मंजूरी दी थी। इसके बाद अब यह जल्द ही भारत की सड़कों पर दौड़ती दिखेगी।

जानकारी

क्या होती है क्वॉड्रिसाइकल?

क्वॉड्रिसाइकल चार पहियों वाली एक छोटी कार होती है। इसका वजन, पावर और स्पीड सीमित होती है। आसान शब्दों में इसे ऑटोरिक्शा का 4 पहियों वाला वाला वर्जन कहा जा सकता है, जो देखने में कार जैसा दिखता है।

कीमत

किफायती कीमत में होगी लॉन्च

बजाज क्यूट में चार लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इसकी अधिकतम स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। हालांकि, चार या उससे ज्यादा लेन वाले हाइवे पर इसे 60 किलोमीटर प्रतिघंटा से ज्यादा स्पीड पर चलाने की अनुमति नहीं है वहीं शहरों में इसे 50 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा स्पीड पर नहीं चला सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉन्च होने के समय इसकी कीमत Rs. 1.5 लाख से Rs. 2 लाख के बीच हो सकती है।

इंजन और डायमेंशन

CNG और LPG वेरिएंट में होगी लॉन्च

बजाज क्यूट में 216 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 13.2 PS की पावर और 18.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स लगा है। यह CNG और LPG फ्यूल वेरिएंट के साथ आएगी। कंपनी का दावा है कि यह 35 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी। इसकी डायमेंशन की बात करें तो इसका वजन 400 किलोग्राम है। इसकी लंबाई 2752 मिलीमीटर, चौड़ाई 1312 मिलीमीटर और ऊंचाई 1652 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1925 मिलीमीटर है।

पेश

साल 2012 में पेश हुआ था मॉडल

इस मॉडल को पहली बार 2012 में पेश किया गया था, लेकिन इसे भारत में बेचने की अनुमति नहीं थी। भारत में इसकी ब्रिकी की मंजूरी नहीं मिलने के बाद कंपनी ने 2015 से क्यूट को लैटिन अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका में एक्सपोर्ट करना शुरू किया। भारत में इसकी बिक्री की अनुमति के लिए सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई थीं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार ने क्वॉड्रिसाइकल के कमर्शियल इस्तेमाल की पॉलिसी को मंजूरी दी थी।