अगले साल से टैल्क-आधारित बेबी पाउडर की बिक्री बंद करेगी जॉनसन एंड जॉनसन
क्या है खबर?
घर-घर तक अपनी पहुंच बना चुके जॉनसन एंड जॉनसन (J&J) के टैलकम पाउडर के दिन अब लदने वाले हैं।
दरअसल, कंपनी ने अगले साल से इसका उत्पादन और बिक्री रोकने का फैसला किया है। करीब दो साल पहले कंपनी अमेरिका में अपने उत्पादों की बिक्री बंद कर चुकी है।
कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि वह टैल्क-आधारित बेबी पाउडर से कॉर्नस्टार्च-आधारित बेबी पाउडर की ओर बढ़ रही है। कई देशों में पहले से यह बिक रहा है।
विवाद
टैलकम पाउडर के कारण विवादों में रही है कंपनी
J&J अपने इस पाउडर के चलते मुश्किलों में रही है। दरअसल, कई महिलाओं ने यह आरोप लगाते हुए कंपनी के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए हैं कि इसके इस्तेमाल से उन्हें कैंसर हुआ है।
दूसरी तरफ कंपनी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि कई स्वतंत्र शोधों में साबित हो चुका है कि इस उत्पाद का इस्तेमाल सुरक्षित है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी के खिलाफ करीब 38,000 मामले चल रहे हैं।
बयान
पूरी तरह सुरक्षित है बेबी पाउडर- कंपनी
कंपनी ने कहा कि उसका बेबी पाउडर इस्तेमाल करना पूरी तरह सुरक्षित है। दुनियाभर के विशेषज्ञों के वैज्ञानिक विश्लेषण में सामने आया है कि कंपनी का टैल्क-आधारित बेबी पाउडर पूरी तरह सुरक्षित है। इसमें एसबेस्टोस नहीं है और इससे कैंसर नहीं होता।
बता दें कि कंपनी ने 2020 में कनाडा और अमेरिका में मांग में गिरावट का हवाले देते हुए बेबी पाउडर की बिक्री रोक दी थी। कंपनी ने कहा कि 'गलत सूचनाओं' के कारण बिक्री कम हुई थी।
जानकारी
130 सालों से बिक रहा है बेबी पाउडर
कंपनी का बेबी पाउडर 130 सालों से बिक रहा है कि यह इसने जॉनसन एंड जॉनसन को घर-घर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। बेबी पाउडर को नेप्पी रैश से बच्चे की त्वचा को बचाने और कॉस्मेटिक जरूरतों के लिए प्रयोग किया जाता है।
खुलासा
कंपनी को थी टैल्क होने की जानकारी- रिपोर्ट
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने 2018 में पड़ताल कर दावा किया था कि कंपनी को दशकों से इस बात की जानकारी है कि उसके टैल्क पाउडर में ऐस्बेस्टोस की मौजूदगी है।
रॉयटर्स ने कहा कि 1971 से लेकर 2000 तक के कंपनी के आंतरिक दस्तावेज, ट्रायल में हुई गवाही और दूसरे सबूत दिखाते हैं कि J&J कच्चे और तैयार पाउडर में कई बार ऐस्बेस्टोस की कुछ न कुछ मात्रा पाई गई है।
कंपनी ने लगातार इसका खंडन किया है।
जानकारी
खनन कर निकाला जाता है टैल्क
जॉनसन एंड जॉनसन पर कई ग्राहकों ने आरोप लगाया है कि इसके पाउडर में एस्बेस्टोस होता है, जिससे कैंसर होता है। दरअसल, टैल्क को धरती से खनन करके निकाला जाता है। यह धरती में उस जगह पर मिलता है, जहां ऐस्बेस्टोस पाया जाता है।
जानकारी
मुकदमों के चलते कंपनी को उठाना पड़ा भारी नुकसान
अक्टूबर मे J&J ने एक सहयोगी कंपनी LTL मैनेजमेंट बनाकर टैल्क पाउडर का पूरा काम उसे सौंप दिया। बाद में उसने इस कंपनी को दिवालिया बता दिया, जिससे इसके खिलाफ दर्ज मुकदमे आगे नहीं बढ़ पाए।
हालांकि, दिवालिया होने से पहले कंपनी को अदालतों के आदेशों पर और समझौते में करीब 3.5 बिलियन डॉलर की कीमत चुकानी पड़ी थी। एक मामले में 22 महिलाओं को दो बिलियन डॉलर चुकाने पड़े थे।