संजय दत्त के कैंसर पर मान्यता ने जारी किया बयान, बोली- वह फाइटर हैं

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को लेकर हाल ही में खबर आई है कि वह कैंसर की एडवांस स्टेज पर है। उन्होंने खुद एक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि वह इलाज के कारण कुछ समय के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं। इस खबर के सामने आते ही संजय दत्त के फैंस ने उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना शुरु कर दी है। दूसरी ओर अब संजय की पत्नी मान्यता दत्त ने भी एक स्टेटमेंट जारी किया है।
मान्यता ने अपनी इस स्टेटमेंट में संजय दत्त की बीमारी के बारे में तो खुलकर बात नहीं की, लेकिन उन्होंने इसमें उन्हें एक फाइटर कहा है। मान्यता ने इसमें लिखा, 'मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने संजू के जल्द ठीक होने की कामना की है। हमें इस समय से निकलने के लिए हिम्मत और प्राथनाओं की जरूरत है। पिछले कुछ सालों में परिवार कई परेशानियों से गुजरा है। लेकिन मुझे भरोसा है ये वक्त भी बीत जाएगा।'
मान्यता ने आगे लिखा, 'मैं संजू के सभी फैंस से निवेदन करती हूं कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। बल्कि, अपना प्यार और समर्थन देकर हमारी मदद करते रहें।' उन्होंने आगे लिखा, 'संजू हमेशा से ही एक फाइटर रहे हैं। भगवान ने यह चुनौती देकर एक बार फिर से हमें परीक्षा के लिए चुना है।' मान्यता ने लिखा, 'हमें सिर्फ आपकी प्राथना और आशीर्वाद की जरूरत है।'
मान्यता ने अपनी इस लंबी के अंत में सकारत्मक होकर आगे लिखा, 'हम जानते हैं कि हम जीतेंगे, जैसा कि हम हमेशा जीतते आए हैं। चलिए इस मौके का रोशनी और सकारात्मकता फैलाने में इस्तेमाल किया जाए।'
#MaanayataDutt - wife of #SanjayDutt - issues statement on #Sanju's health... pic.twitter.com/EPRohGXdWc
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 12, 2020
इससे पहले संजय दत्त को सीने में दर्द और सांस लेने में परेशानी के कारण 8 अगस्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया था। इस दौरान उनका कोरोना वायरस टेस्ट भी किया गया। हालांकि, उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। दो दिन बाद उन्हें 10 अगस्त को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इलाज के दौरान संजय दत्त के टेस्ट हुए जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई। इसके बाद उन्होंने अपने फैंस को काम से ब्रेक लेने की जानकारी दी।