अभिनेत्री दिव्या चौकसे का निधन, अपनी आखिरी पोस्ट में लिखा- मैं मृत्युशैया पर हूं
पिछले कुछ समय से फिल्म इंडस्ट्री से लगातार बुरी खबर सुनने को मिल रही है। अब खबर आई है कि अभिनेत्री दिव्या चौकसे ने भी हमेशा के लिए अपनी आंखे मूंद ली। दरअसल, काफी वक्त से वह कैंसर से जूझ रही थी, लेकिन रविवार को वह इस गंभीर बीमारी से जंग हार गईं। दिव्या सिर्फ 28 साल की थीं। अब सोशल मीडिया पर दिव्या के फैंस और छोटे पर्दे के कई सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरु कर दिया है।
दिव्या चौकसे की कजिन ने दी निधन की जानकारी
दिव्या के निधन की जानकारी देते हुए उनकी कजिन सौम्या वर्मा ने फेसबुक पर उनकी कई तस्वीरों के साथ एक पोस्ट शेयर किया है। सौम्या ने लिखा, 'श्रद्धांजलि कुमारी दिव्या चौकसे मुझे बड़े दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है कि मेरी कजिन दिव्या चौकसे का कैंसर की वजह से बहुत छोटी सी उम्र में आज निधन हो गया है। लंदन से एक्टिंग का कोर्स किया था वो एक बहुत अच्छी मॉडल भी थी।'
'कुंडली भाग्य' की अभिनेत्री ने दी श्रद्धांजलि
सौम्या ने आगे लिखा, 'उन्होने कई सारी फिल्मों में काम किया और सीरियल्स मे भी काम किया, सिंगिंग के क्षेत्र में भी उन्होंने अपना नाम कमाया और आज वो हमें यू छोड़कर चली गई। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।' वहीं 'कुंडली भाग्य' की अभनेत्री अंजुम फकीह ने लिखा, 'तुम जहां भी हो मुझे पता है कि अब पहले से खुश हो, एक कलाकार, गायक, लेखक, एंटरप्रेन्योर, दीवा। हमेशा चमकती रहो इन्ना लिल्लाही भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दें।'
देखिए सौम्या का पोस्ट
दिव्या ने लिखा था आखिरी पोस्ट
दिव्या ने आखिरी पोस्ट में लिखा, 'शब्द बयां नहीं कर सकते जो मैं बताना चाहती हूं। लेकिन क्योंकि मुझे महीनेभर से कई मैसेज आ चुके हैं तो अब समय आ गया है कि मैं आप सभी को बता दूं कि मैं अपनी मृत्युशैया पर हूं। खराब चीजें होती रहती हैं।' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं ताकतवर हूं। काश अगला जन्म बिना दिक्कतों वाला हो। सवाल मत पूछना। बस मेरा भगवान जानता है कि मैं आपसे कितना प्यार करती हूं।'
मिस यूनिवर्स इंडिया पेजेंट का खिताब जीत चुकी हैं दिव्या
दिव्या ने 2011 में मिस यूनिवर्स इंडिया पेजेंट का खिताब जीता था। इसके बाद वह कई म्यूजिक वीडियोज और टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें वर्ष 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'है अपना दिल तो आवारा' में देखा गया था।