अब उबर कैब में ट्रिप शुरू होने से पहले यात्रियों को मास्क लगाकर भेजनी होगी सेल्फी
उबर ने दुनिया भर में अपने यूजर्स के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। अब ऐप में यात्रियों को एक नया फीचर मिलेगा। कंपनी ने मंगलवार को घोषणा कर बताया है कि वह एक नए फीचर की सुविधा देने वाली है। इसके जरिये यात्रा शुरू होने से पहले यात्रियों को मास्क पहनकर अपनी सेल्फी उबर को भेजनी होगी। दुनिया भर में फैली कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए कंपनी ने यह घोषणा की है।
ड्राइवर्स के लिए पहले ही जारी हो चुका निर्देश
जब से कंपनी ने कोरोनो वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के बाद फिर से अपने यूजर्स को अपनी सेवा देना शुरू किया है। तब से उसने यात्रियों और ड्राइवर्स की सुरक्षा के लिए कई दिशानिर्देश जारी किए हैं। इससे पहले उबर ने अपने ड्राइवर्स के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे। उन्हें ट्रिप शुरू करने से पहले मास्क पहनकर अपनी सेल्फी भेजने के लिए कहा गया था और अब ऐसा कार में मौजूद सवारियों को भी करना होगा।
सभी सवारियों के लिए सेल्फी भेजना नहीं होगा अनिवार्य
बता दें कि मई में उबर ने ड्राइवर्स और यात्रियों के लिए 'नो मास्क नो राइड' नीति की घोषणा की थी। ड्राइवर्स को अनिवार्य रुप से मास्क पहनकर अपनी सेल्फी शेयर करने के लिए कहा गया था। हालांकि अब यात्रियों को भी सेल्फी भेजनी होगी, लेकिन यह सबके लिए अनिवार्य नहीं होगा। जिस सवारी की शिकायत ड्राइवर करेगा और बताएगा कि उसने पिछली राइड में मास्क नहीं पहना हुआ था, उसे अगली राइड लेने पर मास्क पहनकर सेल्फी भेजनी होगी।
राइड कैंसिल करने पर नहीं लगेगा कैंसिलेशन चार्ज
दिशानिर्देशों के अनुसार अगर ड्राइवर और सवारी में से कोई भी असुरक्षित महसूस करता है तो वह राइड कैंसिल कर सकता है। ऐसा करने पर कंपनी ड्राइवर और सवारी पर कैंसिलेशन चार्ज नहीं लगाएगी। उबर के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के सीनियर डायरेक्टर सचिन कांसल का कहना है कि उन्होंने यह फीचर उन लोगों के लिए तैयार किया है, जिन्होंने अभी उबर का इस्तेमाल करना शुरू किया है और जिनको उनकी 'नो मास्क नो राइड' नीति के बारे में पता नहीं है।
फेशियल रिकॉगनाइजेशन टेक्नोलॉजी का नहीं होता उपयोग
इसके साथ ही कांसल ने यह भी कहा कि सवारी ने मास्क पहना है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए उबर फेशियल रिकॉगनाइजेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग नहीं करती है। उनकी टेक्नोलॉजी मास्क को एक वस्तु के रुप में पहचानती है। उबर के साथ जो तस्वीर शेयर की जाती हैं वे केवल ऐप पर 96 घंटों के लिए रहती हैं। इसके बाद उन्हें कंपनी द्वारा स्थायी रूप से हटा दिया जाता है।
भारत में अपने ड्राइवर्स को बांटी ये चीजें
उबर सितंबर के अंत तक अमेरिका और कनाडा में यह सुविधा शुरू कर देगा। वहीं भारत सहित अन्य देशों में यह सुविधा आने वाले महीनों में धीरे-धीरे शुरू की जाएगी। सुरक्षा बढ़ाने के लिए उबर ने भारत में सभी ड्राइवर्स को फ्री में बांटने के लिए 30 लाख से अधिक मास्क, मोटो राइडर्स के लिए 12 लाख शॉवर कैप, कीटाणुनाशक दवाइयों और सैनिटाइजर की दो-दो लाख बोतलें खरीदी थीं।