
ई-कॉमर्स कंपनियों की वृद्धि चिंता का विषय? केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पूछा सवाल
क्या है खबर?
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने आज (21 अगस्त) पूछा है कि देश में ई-कॉमर्स कंपनियों की तेजी से हो रही वृद्धि गर्व करने के जगह कहीं चिंता का विषय तो नहीं बन गई है?
गोयल भारत में ई-कॉमर्स नेटवर्क के विकास के बारे में एक रिपोर्ट में दिए गए निष्कर्ष के संदर्भ में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि वह ई-कॉमर्स उद्योग को खत्म नहीं करना चाहते हैं, लेकिन इसकी भूमिका को सही आकार देने की जरूरत है।
बयान
भूमिका के समीक्षा की आवश्यकता
गोयल ने कहा, "ई-कॉमर्स उद्योग की देश में भूमिका है। हालांकि, देश को उस भूमिका की समीक्षा करने की आवश्यकता है। हमें ध्यान से सोचना होगा कि वह भूमिका क्या है, वह भूमिका अधिक संगठित तरीके से कैसे हो सकती है। क्या मूल्य निर्धारण नीति देश के लिए अच्छी है?"
उन्होंने यह भी कहा कि ई-कॉमर्स हर जगह खुदरा दुकानों के लिए खतरा नहीं है क्योंकि देश की बहुत कम आबादी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से सामान खरीदती है।
निवेश
निवेश को लेकर बोले गोयल
गोयल ने कहा, "जब अमेजन कहती है कि हम भारत में एक अरब डॉलर का निवेश करने जा रहे हैं और हम जश्न मनाते हैं, तो हम यह मुख्य बात भूल जाते हैं कि यह अरब डॉलर किसी बड़ी सेवा या भारतीय अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के लिए निवेश के लिए नहीं आ रहा है।"
मंत्री ने कहा है कि ई-कॉमर्स कंपनियों का संचालन जारी रहेगा, लेकिन ग्राहकों और खुदरा बाजार को इससे नुकसान ना हो यह ध्यान देना होगा।