Page Loader
सर्जरी के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर कोरोना संक्रमित प्रणब मुखर्जी, अस्पताल ने कहा- हालत गंभीर

सर्जरी के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर कोरोना संक्रमित प्रणब मुखर्जी, अस्पताल ने कहा- हालत गंभीर

Aug 11, 2020
02:25 pm

क्या है खबर?

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दिमाग की सर्जरी के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। उनके दिमाग में बने खून के थक्के को हटाने के लिए यह सर्जरी की गई है। अगले कुछ घंटे उनके लिए महत्वपूर्ण बताए जा रहे हैं और वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है। दिल्ली स्थित सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में उनकी सर्जरी हुई है। इससे पहले सोमवार को उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

कोरोना वायरस

मुखर्जी ने ट्वीट कर दी थी संक्रमण की जानकारी

84 वर्षीय मुखर्जी ने सोमवार को ट्वीट कर बताया था कि किसी दूसरे काम के लिए अस्पताल में आने पर उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बीते एक सप्ताह के दौरान अपने संपर्क में आए लोगों से खुद को आइसोलेट करने और कोरोना वायरस टेस्ट कराने की अपील की थी। 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे कांग्रेस के पूर्व नेता प्रणब मुखर्जी का 2014 में दिल का ऑपरेशन भी हुआ था।

सेहत

कोरोना संक्रमण के कारण वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखे गए मुखर्जी

सूत्रों ने बताया कि मुखर्जी की सर्जरी सफल रही है और अगर उनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं होती तो उन्हें वेंटिलेटर की जरूरत नहीं पड़ती। टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, "आमतौर पर सफल सर्जरी के बाद उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया जाता, लेकिन उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण डॉक्टर ऐसा नहीं कर पा रहे हैं।" सूत्रों ने बताया कि अगले कुछ घंटे उनकी सेहत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

बयान

सर्जरी के बाद हालत गंभीर- अस्पताल

रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी को 10 अगस्त को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिमाग से थक्का निकालने के लिए उनकी सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उनमें कोरोना संक्रमण की भी पुष्टि हुई है। आज दोपहर अस्पताल ने यह बयान जारी किया था।

हालचाल

राजनाथ सिंह पहुंचे अस्पताल, राष्ट्रपति ने फोन से लिया हालचाल

बीते रोज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अस्पताल जाकर मुखर्जी का हालचाल लिया था। सिंह लगभग 20 मिनट तक अस्पताल में रहे थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा से फोन कर उनकी सेहत की जानकारी ली थी। राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रपति ने शर्मिष्ठा मुखर्जी से बात कर उनके पिता पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत के बारे में जानकारी ली। राष्ट्रपति ने उनके जल्द स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।'

कामना

नेताओं ने की मुखर्जी के जल्द ठीक होने की कामना

उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आने के बाद कई नेताओं ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है। कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'हम पूर्व राष्ट्रपति की जल्दी ही कोरोना से ठीक होने की कामना करते हैं।' केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा, 'मैं प्रणब मुखर्जी के जल्द ठीक होने और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं। मुझे विश्वास है कि वह जल्द ही वायरस से ठीक होने में कामयाब रहेंगे।'

संक्रमण

कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके कई बड़े नेता

बता दें कि हालिया दिनों में कई बड़े नेताओं को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें देश के गृह मंत्री अमित शाह और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को भी इस खतरनाक वायरस से संक्रमित पाया गया है। कर्नाटक विधानसभा में नेता विपक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को भी संक्रमित पाया गया है।

कोरोना वायरस

देशभर में तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

अगर पूरे देश की बात करें तो संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 53,601 नए मामले सामने आए और 871 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। देश में चार दिन बाद 60,000 से कम नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 22,68,675 हो गई है, वहीं 45,257 लोगों की इस खतरनाक वायरस के कारण मौत हुई है।