रेल में सफर करना होगा महंगा, कई स्टेशनों पर यूजर फी लगाने की तैयारी में रेलवे
रेल में सफर करना आपके लिए महंगा हो सकता है। भारतीय रेलवे ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर 'यूजर फी' वसूलने की तैयारी कर रहा है। यात्रियों को इसका भुगतान अलग से नहीं करना होगा और यह टिकट में ही शामिल होगी। रेलवे बोर्ड के CEO वीके यादव ने कहा कि अतिरिक्त फीस का इस्तेमाल रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकसित और आधुनिक बनाने के लिए किया जाएगा ताकि निवेशकों को आकर्षित किया जा सके।
अभी तक फीस की रकम तय नहीं
यादव ने कहा, "जहां ज्यादा व्यस्त स्टेशन है और जहां यात्रियों का आवागमन बढ़ रहा है, वहां पर यह फीस ली जाएगी। हमें विश्व-स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है।" उन्होंने कहा कि कुल 7,000 स्टेशनों में से केवल 10-15 प्रतिशत पर ही यह अतिरिक्त फीस वसूल की जाएगी। इसका मतलब यह होगा कि लगभग 700-1,000 स्टेशनों पर रेल किराये में वृद्धि हो सकती है। अभी तक फीस की रकम तय नहीं की गई है।
फीस से यात्रियों को नहीं होगी परेशानी- यादव
उन्होंने आगे कहा कि जब तक स्टेशनों को पुनर्विकसित करने का काम जारी रहेगा तब तक इस फीस के रूप में वसूली गई रकम स्टेशनों पर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने में इस्तेमाल होती रहेगी।। यह काम पूरा होने के बाद इस रकम से टिकट में दी जाने वाली रियायतों के कारण होने वाले घाटे की भरपाई की जाएगी। यादव ने आगे कहा कि यह फीस इतनी कम होगी कि यात्रियों को परेशानी नहीं होगी।
रेल मंत्री ने की योजना की पुष्टि
हालांकि, इससे पहले रेलवे अधिकारी कई बार कह चुके थे कि यूजर फी केवल उन्हीं स्टेशनों पर वसूल की जाएगी, जो विकसित हो चुके होंगे। ऐसी भी खबरें हैं किे रेलवे देश के सभी बड़े स्टेशनों को अपग्रेड करने की योजना बना रहा है ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जा सके। वहीं यूजर फी वसूलने की प्रक्रिया चरणद्ध तरीके से पूरी की जाएगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी इसकी पुष्टि की है।
हवाई अड्डों पर लगने वाली फी के तर्ज पर होगी यूजर फी
स्टेशनों पर जो यूजर फी लगाने का विचार किया जा रहा है वह हवाई अड्डों पर लगने वाली यूजर डेलवेपमेंट फी (UDF) की तर्ज पर होगी। हालांकि, UDF हर शहर के हिसाब से अलग होती है। रेलवे स्टेशनों पर होने वाली भीड़ और स्टेशन के विस्तार या पुनर्विकसित करने की जरूरत के आधार पर यूजर फी का निर्धारण किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, रेल मंत्रालय ने अभी तक 50 ऐसे स्टेशन चुने हैं, जिन्हें पुनर्विकसित किया जाना है।