स्टार्टअप इंडिया का दूसरा चरण 16 जनवरी से, इस बार डीप टेक पर ध्यान
क्या है खबर?
देश में स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम का दूसरा चरण 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि इस बार डीप टेक्नोलॉजी स्टार्टअप्स पर ध्यान दिया जाएगा। ये स्टार्टअप्स सेमीकंडक्टर चिप्स और इनसे जुड़े शोध और डिजाइन, क्वांटम और हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और साइबर सिक्योरिटी आदि क्षेत्रों में काम करेंगे।
एक अधिकारी ने बताया कि ऐसे स्टार्टअप्स की संख्या कम होगी, लेकिन इन्हें अधिक समय और पैसे की जरूरत होगी।
मदद
विदेशों से पैसा जुटाने में भी मदद करेगी सरकार
इकॉनोमिक टाइम्स के अनुसार, स्टार्टअप इंडिया के दूसरे चरण के बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारियों ने बताया कि सरकार योग्य स्टार्टअप्स को शोध और विकास के कामों के लिए विदेशों से पैसा जुटाने में मदद करेगी।
अधिकारियों का कहना है कि सरकार ने पहले चरण से काफी-कुछ सीखा है और उस हिसाब से बदलाव किए जाएंगे। साथ ही इन स्टार्टअप को छोटे शहरों में काम करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
शुरुआत
8 साल पहले शुरू हुआ था स्टार्टअप इंडिया
स्टार्टअप इंडिया को 8 साल पहले शुरू किया गया था और अब तक इसके तहत 41,000 स्टार्टअप्स की पहचान की गई है। 54 सेक्टरों में काम करने वाले इन स्टार्टअप्स को कई तरह की मदद मिलती है।
इस कार्यक्रम के लिए सरकार ने 39 नीतियों में बदलाव किया था ताकि कारोबार को सुगम किया जा सके।
सरकार इस कार्यक्रम के माध्यम से देश में स्टार्टअप्स और नये विचारों के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना चाहती है।