अशनीर ग्रोवर ने अपनी नई कंपनी 'क्रिकपे' के लिए जुटाई मोटी रकम
भारतपे के फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने अपनी नई कंपनी क्रिकपे (थर्ड यूनिकॉर्न प्राइवेट लिमिटेड) के लिए ZNL ग्रोथ फंड के नेतृत्व में 28 अन्य कंपनियों और एंजल निवेशकों की भागीदारी के साथ सीड राउंड में 35 लाख डॉलर (लगभग 29 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रिकपे के बोर्ड ने 2,500 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 1,13,800 शेयर जारी किए, जिसकी कीमत 35 लाख डॉलर थी। बता दें, क्रिकपे एक स्पोर्ट्स फैंटेसी ऐप है।
ZNL ग्रोथ फंड ने 10 करोड़ रुपये किया निवेश
ZNL ग्रोथ फंड ने 10 करोड़ रुपये के साथ राउंड का नेतृत्व किया है, जबकि विवेक वेंचर्स इन्वेस्टमेंट्स और रिशायु LLP ने क्रमशः 4 करोड़ रुपये और 2 करोड़ रुपये का निवेश किया। इसके अतिरिक्त, रमेशचंद्र शाह, सुमित बंसल, हर्ष जयेश शाह और अमित गोयल सहित दो दर्जन से अधिक निवेशकों ने सामूहिक रूप से 12.45 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। Fintrackr के अनुसार, इस राउंड की बाद कंपनी की कीमत लगभग 280 करोड़ रुपये आंकी गई है।