रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ 13,000 रुपये महंगा, कंपनी ने फिर शुरू की बुकिंग
इलेक्ट्रिक दोपहिया स्टार्टअप रिवर ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडी की कीमत में बदलाव किया है। यह स्कूटर अब 13,000 रुपये महंगा हो गया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसके लिए फिर से बुकिंग खोल दी है। ग्राहक इसे 2,500 रुपये की टोकन राशि पर बुक कर सकते हैं। बता दें, रिवर ने पिछले साल शुरुआती ऑर्डर मिलने के बाद इस इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन के लिए बुकिंग बंद कर दी थी।
स्कूटर को दिया है अनूठा लुक
रिवर इंडी अपने अनूठे डिजाइन के कारण सबसे अलग नजर आता है, जिसके फ्रंट एप्रन में चौकोर ट्विन-बीम LED हेडलाइट मिलती हैं। साथ ही साइड में पैनियर्स के लिए हार्ड माउंट, सामने वाले सवार के लिए फुटपेक, सामने एप्रन से फैले क्रैश गार्ड, एक सपाट फर्श और एक बड़ी सीट दी गई है। स्कूटर में एक LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 43-लीटर अंडर सीट स्टोरेज और 12-लीटर फ्रंट ग्लव बॉक्स के साथ 3 राइडिंग मोड- इको, राइड और रश उपलब्ध हैं।
सिंगल चार्ज में देता है 120 किलोमीटर की रेंज
इंडी स्कूटर में 6.7-किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 4kWh का बैटरी पैक दिया गया है। यह सेटअप अधिकतम 26Nm का टॉर्क पैदा करता है। स्कूटर 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है और एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर की दूरी तय करता है। इसे एक मानक चार्जर से 5 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इस दोपहिया वाहन को अब नई कीमत 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।