तिलक मेहता ने 13 साल की उम्र में शुरू की थी कंपनी, आज इतनी है संपत्ति
पेपर एंड पार्सल्स के फाउंडर तिलक मेहता भारत के सबसे कम उम्र के व्यापारियों में से एक हैं। मेहता का जन्म 2006 में मुंबई के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ। महज 13 साल की उम्र में उन्होंने एक बैंक अधिकारी घनश्याम पारेख की मदद से पेपर एंड पार्सल्स नामक कंपनी की स्थापना की। इस बिजनेस का आइडिया मेहता को तब आया जब किसी सामान को घर मंगाने में उन्हें खुद दिक्कत महसूस हुई।
तिलक मेहता की संपत्ति
पेपर एंड पार्सल्स एक लॉजिस्टिक सर्विस कंपनी है, जो छोटे पार्सल्स की डिलीवरी करती है। आज यह कंपनी 200 से अधिक लोगों को रोजगार देती है और मुंबई के करीब 300 से अधिक डिब्बेवाले भी इससे जुड़े हुए हैं। कंपनी 24 घंटे में पार्सल की डिलीवरी करती है और पार्सल के लिए 40 रुपये से 180 रुपये तक चार्ज करती है। रिपोर्ट के अनुसार, तिलक की संपत्ति लगभग 100 करोड़ रुपये है।