
भारत-पाक तनाव का उद्योगों पर असर, कंपनियों ने कर्मचारियों को दिए सुरक्षा निर्देश
क्या है खबर?
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर अब कॉरपोरेट जगत पर भी दिखने लगा है।
देश की बड़ी और विदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सलाह जारी की है। खासकर पंजाब, राजस्थान और गुजरात जैसे सीमावर्ती इलाकों में फैक्ट्रियां चलाने वाली कंपनियों ने सावधानी बरतनी शुरू कर दी है।
इन इलाकों में काम कर रहे कर्मचारियों को लेकर कंपनियों ने अलग से प्लान तैयार किया है ताकि कोई अनहोनी न हो।
निर्देश
कर्मचारियों के लिए क्या-क्या निर्देश दिए गए?
कई कंपनियों ने उत्तर और पश्चिम भारत में काम कर रहे कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी है।
कुछ कंपनियों ने सीमावर्ती राज्यों की यात्रा पर रोक लगा दी है और विदेश दौरों को भी टाल दिया है। जहां कर्मचारी फैक्ट्री में मौजूद रहना जरूरी हैं, वहां उन्हें सुरक्षित ढंग से लाने-ले जाने की व्यवस्था की जा रही है।
इसके अलावा, फैक्ट्री में सरकार के सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया जा रहा, ताकि जोखिम कम हो।
असर
आपातकाल की तैयारी और उत्पादन पर असर
अधिकतर कंपनियों ने फैक्ट्रियों में आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल शुरू कर दी है और जरूरी कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
फार्मा, खाद्य और पेय क्षेत्र की कई कंपनियों की फैक्ट्री सीमावर्ती इलाकों में हैं, इसलिए वहां अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
अमेरिकन एक्सप्रेस, पैनासोनिक इंडिया और एक्सा जैसी कंपनियों ने निर्देश जारी किए हैं। अभी उत्पादन पर कोई खास असर नहीं पड़ा है, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर आपूर्ति में दिक्कत आ सकती है।