Page Loader
कोरोना वायरस महामारी का सबसे बुरा दौर आना अभी बाकी- WHO प्रमुख

कोरोना वायरस महामारी का सबसे बुरा दौर आना अभी बाकी- WHO प्रमुख

Apr 21, 2020
12:29 pm

क्या है खबर?

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस (COVID-19) का सबसे बुरा दौर आना अभी बाकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने यह बात कही है। हालांकि, टेड्रोस ने यह नहीं बताया है कि उन्हें यह क्यों लगता है कि सबसे बुरा दौर अभी आया नहीं है। गौरतलब है पूरी दुनिया में 24.78 लाख लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 1.7 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

बयान

बहुत लोग इस वायरस को समझ नहीं पाए हैं- टेड्रोस

टेड्रोस ने कहा, "यह बहुत खतरनाक है और सौ सालों में पहली बार ऐसा हो रहा है। 1918 में स्पेनिश फ्लू के कारण 10 करोड़ लोगों की जान गई थी, लेकिन अब हमारे पास तकनीक है और हम तबाही को रोक सकते हैं।" उन्होंने कहा, "मेरी बात मानिए, सबसे बुरा दौर आना अभी बाकी है। हमें मिलकर इस तबाही से बचना होगा। यह ऐसा वायरस है जिसे बहुत लोग समझ नहीं पाए हैं।"

चेतावनी

लॉकडाउन हटाने को लेकर WHO ने चेताया

WHO ने लॉकडाउन हटाने को लेकर देशों को चेताया है। संगठन ने कहा है संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटाया जाना चाहिए। अगर इसे एक साथ हटाया जाता है तो संक्रमण के मामलों में तेजी आ सकती है। संगठन के वेस्टर्न पैसिफिक के क्षेत्रीय निदेशक तकेशी कसाय ने कहा कि संक्रमण को रोकने में लॉकडाउन प्रभावी साबित हुए हैं। उन्होंने कहा लोगों के जीवन और स्वास्थ्य सेवाओं को महामारी के हिसाब से तैयार करना होगा।

बयान

कोई भी देश संक्रमण की पहुंच से दूर नहीं

कसाय ने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस का ध्यान रखते हुए समाज चलाने के नए तरीकों को लेकर खुद को तैयार करना होगा। उन्होंने कहा, "जब तक इस महामारी की कोई वैक्सीन या इलाज नहीं आ जाता तब तक इन ऐहतियातों के साथ जीने के लिए तैयार रहना होगा।" कसाय ने कहा कि जब तक संक्रमण फैल रहा है, तब तक कोई भी देश कोरोना वायरस की पहुंच से दूर सुरक्षित नहीं है।

कोरोना वायरस

सफल वैक्सीन आने की गारंटी नहीं- जानकार

जन स्वास्थ्य के दूसरे विशेषज्ञ भी ऐसी बातेें कह रहे हैं, जिनसे कसाय की बातों की पुष्टि होती है। लंदन के किंग्स कॉलेज में जन स्वास्थ्य के प्रोफेसर डेविड नबारो ने कहा है कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि इस वायरस की कोई सफल वैक्सीन तैयार हो पाएगी। नोबारो ने कहा कि लोगों को यह मानकर नहीं चलना चाहिए कि जल्दी ही इसकी कोई वैक्सीन आएगी वो सफल हो सकेगी।

बयान

वायरस के खतरे के साथ जीने के तरीके निकालने होंगे- नोबारो

एक इंटरव्यू में नोबारो ने कहा, "ऐसा जरूरी नहीं है कि आप ऐसी वैक्सीन बना लें जो हर वायरस के खिलाफ सुरक्षित और कारगर साबित हो। कई वायरस की वैक्सीन बनाना बहुत मुश्किल होता है। इसलिए निकट भविष्य में हमें हमारे जीवन जीने के नए तरीके निकालने होंगे, जहां लगातार इस वायरस का खतरा बना रहेगा।" उन्होंने कहा, संदिग्ध लोगों को आईसोलेट करने, बुजुर्गों की सेहत का अतिरिक्त ध्यान रखने और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की जरूरत है।