Page Loader
विपक्ष के हंगामे के बीच वित्त विधेयक 45 से अधिक संशोधनों के साथ लोकसभा में पारित 
लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच केंद्र सरकार ने वित्त विधेयक पारित कराया

विपक्ष के हंगामे के बीच वित्त विधेयक 45 से अधिक संशोधनों के साथ लोकसभा में पारित 

लेखन गजेंद्र
Mar 24, 2023
01:52 pm

क्या है खबर?

लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच केंद्र सरकार ने वित्त विधेयक, 2023 को पारित करा लिया। इसी के साथ सदन की कार्यवाही 27 मार्च को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विधेयक में 45 से अधिक संशोधन किए गए हैं। संशोधनों को मंजूरी मिलने के बाद ऐसे ऋण म्यूचुअल फंड, जो इक्विटी में अपनी संपत्ति का 35 प्रतिशत से कम निवेश करते हैं, उन पर अब अल्पकालिक पूंजीगत लाभ टैक्स लगेगा।

मंजूरी

वित्त विधेयक क्या होता है?

केंद्र सरकार बजट सत्र के दौरान वित्त विधेयक को भी पेश करती है। वित्त विधेयक भी बजट की तरह एक जरूरी विधायी कार्य है और बजट का हिस्‍सा होता है। जानकारी के मुताबिक, वित्त विधेयक में आने वाले वित्तीय वर्ष के वित्तीय प्रस्तावों को शामिल किया जाता है। इसके अलावा इसमें बजट में प्रस्‍तावित टैक्स लगाने से लेकर उसे हटाने, टैक्स या ऋण माफ करना, उनको संशोधित करना और विनियमन का ब्‍यौरा दिया जाता है। इसमें तीन श्रेणियां होती हैं।