केंद्र सरकार ने बंद की अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोविड जांच, एयर सुविधा फॉर्म भी मिलना बंद
केंद्र सरकार ने बाहर से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की अनिवार्य कोविड जांच को बंद कर दिया है। साथ ही एयरपोर्ट पर मिलने वाले एयर सुविधा फॉर्म भी अब अपलोड नहीं किए जा रहे। सरकार ने चीन में कोरोना वायरस की लहर को देखते हुए चीन, सिंगापुर, जापान, थाईलैंड, हांगकांग और कोरिया से आने वाले यात्रियों के लिए जांच अनिवार्य की थी। इस संबंध में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने पत्र जारी किया है।
13 फरवरी से लागू होगी नई व्यवस्था
पत्र में कहा गया है कि भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में कोरोना वायरस के वेरिएंट् की जानकारी के लिए दो प्रतिशत यात्रियों की जांच कुछ दिन और जारी रहेगी। यह रैंडम जांच होगी। नई व्यवस्था 13 फरवरी सुबह 11ः00 बजे से लागू होगी। पत्र के अनुसार, अनिवार्य जांच बंद करने के बाद भी स्वास्थ्य मंत्रालय की विश्व और देश में कोविड मामलों पर निगरानी रहेगी। भारत में इस समय रोज 100 से कम मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं।