हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद जैक डॉर्सी की संपत्ति में 42 अरब रुपये की गिरावट
भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी के बिजनेस और उनकी कंपनियों से जुड़ी रिपोर्ट पेश करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च ने अब ट्विटर के CEO रहे जैक डॉर्सी से जुड़ी कंपनी ब्लॉक के बारे में रिपोर्ट पेश की है। शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने नई रिपोर्ट में पेमेंट कंपनी ब्लॉक पर बड़े पैमाने पर फ्रॉड को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट सामने आने के बाद ब्लॉक के को-फाउंडर डॉर्सी की संपत्ति में करीब 42 अरब रुपये की गिरावट आई है।
हिंडनबर्ग ने ब्लॉक पर लगाए ये आरोप
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से डोर्सी की संपत्ति आई गिरावट मई के बाद से एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, 11 प्रतिशत गिरावट के बाद डॉर्सी की संपत्ति लगभग 300 अरब रुपये रह गई है। हिंडनबर्ग ने गुरुवार को जारी की गई रिपोर्ट में दावा किया कि ब्लॉक ने यूजर्स की संख्या को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया है और फंडामेंटल आधार पर इसके शेयर की कीमत मौजूदा से 65 प्रतिशत से 75 प्रतिशत नीचे होनी चाहिए।
ब्लॉक ने हिंडनबर्ग के आरोपों से किया इनकार
रिपोर्ट के बाद ब्लॉक के शेयर गुरुवार को 22 प्रतिशत तक गिर गए और आखिर में ये 15 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। ब्लॉक ने हिंडनबर्ग के आरोपों से इनकार करते हुए इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है। बता दें, डॉर्सी ने अपना अधिकांश पैसे ब्लॉक में लगाया हुआ है। ब्लूमबर्ग वेल्थ इंडेक्स के अनुसार, ब्लॉक में उनकी लगभग 200 अरब रुपये की हिस्सेदारी है और ट्विटर में उनका निवेश लगभग 31 अरब रुपये है।
स्क्वायर का नाम 2021 में बदलकर किया था ब्लॉक
जैक डॉर्सी ने साल 2010 में स्क्वायर की स्थापना की थी। यह एक फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म है और इसकी ऐप की मदद से डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट रिसीव की जा सकती है। 2015 में इस कंपनी का IPO आया था। 2020 में स्क्वायर को बैंक खोलने की परमिशन मिली और 1 दिसंबर, 2021 में इसका नाम बदलकर ब्लॉक कर दिया गया। ब्लॉक ऐप के लगभग 5 करोड़ से अधिक मंथली एक्टिव यूजर्स हैं।
अडाणी समूह पर भी आई थी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट
नाथन एंडरसन के नेतृत्व वाली हिंडनबर्ग के निशाने पर जैक डॉर्सी पहले अरबपति नहीं हैं। इससे पहले इसकी रिपोर्ट से गौतम अडाणी की कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट आई और उनकी संपत्तियों को अरबों डॉलर का नुकसान हुआ। एक समय दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति अडानी रिपोर्ट के बाद अब ब्लूमबर्ग के वेल्थ इंडेक्स में 21वें नंबर पर हैं। इससे पहले हिंडनबर्ग ने सितंबर, 2020 में इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी निकोला कॉर्प को भी निशाना बनाया था।