गणतंत्र दिवस समारोह में टिकट बिक्री से सरकार को हुई 28 लाख रुपये की कमाई
केंद्र सरकार के लिए इस साल गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी पर दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह फायदे का सौदा साबित हुआ है। सरकार ने इन दोनों कार्यक्रमों के लिए टिकट बिक्री से कुल 28.36 लाख रुपये की कमाई की गई। रक्षा राज्य मंत्री (MoS) अजय भट्ट ने शुक्रवार को लोकसभा में इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि टिकट बिक्री के बाद अब निरस्त किए गए टिकटों के रिफंड की प्रक्रिया जारी है।
राज्य मंत्री ने सवाल के जवाब में दी जानकारी
राज्य मंत्री भट्ट ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह में बेचे गए टिकटों की जानकारी मांगे जाने वाले सवाल के जवाब में कहा कि इस साल कुल 28,36,980 रुपये के टिकट बेचे गए हैं। उन्होंने कहा कि टिकटों की बिक्री के बाद सिस्टम में रही खामियों के कारण कई टिकट निरस्त भी किए गए थे। ऐसे में उन टिकटों के रिफंड की प्रक्रिया जारी है और जल्दी इसे पूरा कर लिया जाएगा।
पिछले छह सालों में क्या रही है टिकट बिक्री से कमाई की स्थिति?
राज्य मंत्री भट्ट ने बताया कि साल 2018 में गणतंत्र दिवस पर टिकट बिक्री से सबसे अधिक 34.3 लाख रुपये की कमाई हुई थी, लेकिन साल 2019 में यह 34.34 लाख पर आ गई। उसके बाद साल 2020 में यह 34.72 लाख पर पहुंच गई। इसके बाद कोरोना महामारी के कारण साल 2021 में 10.12 लाख और साल 2022 में महज 1,14,500 रुपये के ही टिकट बिक सके थे। हालांकि, इस साल यह फिर से 28.36 लाख पर पहुंच गई।
मंत्रालय की ओर से कितना दिया जाता है समारोह के लिए बजट?
राज्य मंत्री भट्ट ने बताया कि सभी प्रकार के औपचारिक आयोजनों के लिए रक्षा मंत्रालय के सेरेमोनियल डिवीजन को साल 2018-19 के लिए 1,53,62,000 रुपये का बजट दिया गया था। इसके बाद साल 2019-20 में इसे घटाकर 1,39,65,000 रुपये कर दिया। इसी तरह वित्त वर्ष 2020-21 और 2021-22 में 1,32,53,000 रुपये और वित्त वर्ष 2022-23 में विभिन्न आयोजनों के लिए 1,32,53,000 रुपये का बजट आवंटित किया गया है।
कैसे खर्च किया जाता है बजट?
राज्य मंत्री भट्ट ने बताया कि रक्षा मंत्रालय गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह के आयोजन के संबंध में बड़ी संख्या में काम करने वाली एजेंसियों के साथ विभिन्न व्यवस्थाओं का समन्वय करता है। गणतंत्र दिवस समारोह के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं करने पर होने वाले खर्च से संबंधित प्रतिभागी, कार्यकारी संगठन या एजेंसियां अपने स्वयं के आवंटित बजट का इस्तेमाल करती है और इसे खर्च के तहत संकलित या प्रदर्शित नहीं किया जाता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए बेचे जाने वाले टिकटों की संख्या रक्षा मंत्रालय द्वारा निर्धारित की जाती है। इन टिकट को तीन श्रेणियों में बांटा जाता है। इनमें 20, 50, 100 और 500 रुपये की टिकट श्रेणियां होती हैं। टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड पर की जाती है। हालांकि, कोरोना महामारी के बाद रक्षा मंत्रालय के वेब पोर्टल के जरिए ही टिकटों की ऑनलाइन बिक्री की जा रही है।