ट्विटर यूजर्स को दिखेगा नया DM आइकन, सीधे टाइमलाइन से शुरू कर पाएंगे कन्वर्सेशन

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर डाउनवोट विकल्प की टेस्टिंग के बाद जल्द यूजर्स को ट्वीट पर एक DM या डायरेक्ट मेसेज बटन भी दिखाया जा सकता है। इस बटन पर टैप कर यूजर्स ट्विटर टाइमलाइन से ही कन्वर्सेशन शुरू कर सकेंगे। किसी ट्वीट के ऑथर के प्रोफाइल पर गए बिना नए बटन के साथ उससे मेसेजिंग की जा सकेगी। नया फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है और जल्द सभी के लिए रोलआउट होगा।
ट्विटर नए फीचर को टेस्टिंग के लिए कुछ iOS यूजर्स को ट्वीट में DM आइकन दिखा रहा है। फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट होने से पहले ही इसकी आलोचना भी शुरू हो गई है। ढेरों ट्विटर यूजर्स का मानना है कि ट्वीट के साथ ही मेसेज आइकन मिलने का मतलब है कि ऑथर्स को पहले से कहीं ज्यादा मेसेजेस इनबॉक्स में भेजे जाएंगे। नए फीचर का इस्तेमाल ट्विटर यूजर्स को परेशान करने के लिए भी किया जा सकता है।
The Verge को दिए बयान में ट्विटर स्पोक्सपर्सन शार्लेट कटानिया ने कहा कि टेस्टिंग फेज में यूजर्स की DM सेटिंग्स में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, "नए एक्सपेरिमेंट के दौरान DMs से जुड़ी सेटिंग्स में बदलाव नहीं किया जा रहा है। हम हमेशा से ही DMs को ज्यादा एक्सेसिबल और बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं और ट्विटर यूजर्स को उनपर बेहतर नियंत्रण मिलता रहेगा। कोई भी अपनी सेटिंग्स में जाकर DMs बंद कर सकता है।"
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को DMs बंद करने का सीधा विकल्प भी मिलता है। जो iOS यूजर्स टेस्टिंग फेज में नया आइकन ट्वीट्स पर देख रहे हैं, वे भी सेटिंग्स में जाकर DMs बंद कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद ट्वीट्स पर नया DM बटन नहीं दिखाई देगा। इस तरह नए फीचर पर यूजर्स को पूरा नियंत्रण मिलेगा। कंपनी सभी के लिए रोलआउट से पहले इसमें बदलाव कर सकती है।
दुनियाभर में ट्विटर पर नया डाउनवोट बटन भी टेस्ट किया जा रहा है। ट्वीट्स के रिप्लाई में दिखने वाले डाउनवोट बटन पर टैप करने पर यह ऑरेंज हो जाता है। इस फीचर के साथ यूजर्स उन ट्वीट रिप्लाइज को डाउनवोट कर सकेंगे, जो उन्हें पसंद नहीं आए या आपत्तिजनक लगे। डाउनवोट फीचर पहले चुनिंदा यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा था, जिसे अब ग्लोबल यूजरबेस के लिए रोलआउट किया गया है।
ट्विटर एक नया 'आर्टिकल्स' फीचर भी टेस्ट कर रही है, जिसके साथ प्लेटफॉर्म पर लंबे आर्टिकल्स शेयर किए जा सकेंगे। नए ट्विटर फीचर से जुड़े स्क्रीनशॉट्स भी सामने आए हैं। कंपनी ट्विटर ब्लू लैब्स के साथ इस पर काम कर रही है। जो यूजर्स 280 कैरेक्टर्स से ज्यादा की पोस्ट शेयर करना चाहते हैं, अभी उन्हें ट्विटर थ्रेड्स फीचर मिलता है। इस तरह कई ट्वीट्स को आपस में जोड़कर एक पोस्ट की जा सकती है।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का नाम पहले 'फ्रेंडस्टॉकर' रखा जाना था और लॉन्च के वक्त इसकी स्पेलिंग 'Twttr' लिखी गई थी। वहीं, कंपनी के नीली चिड़िया वाले लोगो का नाम 'लैरी' है। पहले तीन साल ट्विटर को एक डॉलर का भी रेवन्यू नहीं मिला था।