ट्विटर यूजर्स को मिलने लगा डाउनवोट बटन, रिप्लाई पसंद ना आने पर कर सकेंगे इस्तेमाल
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पिछले दो साल में ढेरों नए फीचर्स लेकर आई है और अब दुनियाभर में डाउनवोट बटन भी टेस्ट किया जा रहा है।
ट्वीट्स के रिप्लाई में दिखने वाले डाउनवोट बटन पर टैप करने पर यह ऑरेंज हो जाता है।
इस फीचर के साथ यूजर्स उन ट्वीट रिप्लाइज को डाउनवोट कर सकेंगे, जो उन्हें पसंद नहीं आए।
हालांकि, डाउनवोट बटन का सभी यूजर्स के लिए फाइनल रोलआउट अभी बाकी है।
टेस्टिंग
अब दुनियाभर में मिलने लगा नया फीचर
डाउनवोट फीचर पहले चुनिंदा यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा था, जिसे अब ग्लोबल यूजरबेस के लिए रोलआउट किया गया है।
कंपनी ने कहा है कि इस बदलाव को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और इससे पता चला है कि यूजर्स किस तरह का कंटेंट प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं।
ट्विटर ने डाउनवोट बटन की टेस्टिंग पिछले साल वेब यूजर्स के साथ शुरू की थी, जिसे अब iOS और एंड्रॉयड ऐप यूजर्स के लिए भी रिलीज किया जा रहा है।
वर्जन
कई वर्जन में दिखा डाउनवोटिंग फीचर
ट्विटर डाउनवोटिंग फीचर के अलग-अलग वर्जन अब तक देखने को मिल चुके हैं।
पहले यूजर्स को अपवोट और डाउनवोट दोनों बटन दिखाए जा रहे थे, जिससे वे बता सकें कि किस तरह के ट्वीट्स ज्यादा देखना चाहते हैं।
वहीं, कुछ टेस्टर्स को थंब्स-अप और थंब्स-डाउन आइकन्स भी इसी फीचर के लिए दिखे थे।
एक्सपेरिमेंट से सामने आया है कि ज्यादातर यूजर्स ने किसी ट्वीट को आपत्तिजनक या फालतू होने पर डाउनवोट किया।
काउंट्स
डाउनवोट्स की संख्या नहीं दिखाई जाएगी
सोशल मीडिया कंपनी ने साफ किया है कि किसी ट्वीट पर आने वाले डाउनवोट्स की संख्या सभी को नहीं दिखाई जाएगी।
डाउनवोट्स बटन की मदद से मिलने वाला डाटा का इस्तेमाल प्लेटफॉर्म यूजर्स का अनुभव बेहतर बनाने के लिए करेगा।
ट्विटर का दावा है कि इस विकल्प के साथ ट्विटर पर कन्वर्सेशंस पहले से बेहतर होंगे, क्योंकि यूजर्स कंटेंट को फ्लैग करने के लिए भी इस फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं।
यूट्यूब
यूट्यूब भी नहीं दिखाती डिसलाइक्स की संख्या
वीडियो शेयरिंग सेवा यूट्यूब ने पिछले साल नवंबर में घोषणा की थी कि इसपर दिखने वाले सभी वीडियोज का डिसलाइक्स काउंट अब यूजर्स को नहीं दिखाया जाएगा।
कंपनी के मुताबिक, यह बदलाव क्रिएटर्स को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आने वाले डिसलाइक्स से बचाने के लिए किया जा रहा है।
क्रिएटर्स को यूट्यूब स्टूडियो में दिखेगा कि उनके वीडियो को कितने व्यूअर्स ने डिसलाइक किया है, लेकिन सभी को पब्लिकली यह संख्या नहीं दिखेगी।
आर्टिकल्स
जल्द लंबी पोस्ट शेयर कर पाएंगे ट्विटर यूजर्स
ट्विटर एक नया 'आर्टिकल्स' फीचर भी टेस्ट कर रही है, जिसके साथ प्लेटफॉर्म पर लंबे आर्टिकल्स शेयर किए जा सकेंगे।
नए ट्विटर फीचर से जुड़े स्क्रीनशॉट्स भी सामने आए हैं। कंपनी ट्विटर ब्लू लैब्स के साथ इस पर काम कर रही है।
जो यूजर्स 280 कैरेक्टर्स से ज्यादा की पोस्ट शेयर करना चाहते हैं, अभी उन्हें ट्विटर थ्रेड्स फीचर मिलता है।
इस तरह कई ट्वीट्स को आपस में जोड़कर एक पोस्ट की जा सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ट्विटर डाउनवोट विकल्प देने वाली पहली सोशल मीडिया कंपनी नहीं है। फेसबुक भी साल 2018 में ऐसा ही फीचर लेकर आई थी, लेकिन उसे शुरुआती टेस्टिंग के बाद हटा दिया गया। रेडिट और क्वोरा जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी यह विकल्प मिलता है।