
OpenAI के ChatGPT को मिला इंटरनेट सर्च फीचर, DALL-E 3 को भी किया शामिल
क्या है खबर?
OpenAI ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT में इंटरनेट ब्राउजिंग फीचर लॉन्च किया है।
अब ChatGPT अपने 'ब्राउज विद बिंग' फीचर का उपयोग करके रियल टाइम में इंटरनेट ब्राउज करने में सक्षम है।
इस फीचर को पहली बार मार्च में पेश किया गया था, लेकिन कॉपीराइट और सब्सक्रिप्शन वाले कंटेंट दिखाने से जुड़ी खामी के कारण इसे वापस ले लिया गया था। अब इसमें सुधार कर इसे फिर से पेश किया गया है।
फीचर
इन लोगों के लिए उपलब्ध है इंटरनेट सर्च फीचर
अब यह पारंपरिक वेब क्रॉलर की तरह काम करता है और वेबसाइटों और कंटेंट मालिकों के नियमों का पालन करता है।
ब्राउज विद बिंग फीचर सभी ChatGPT प्लस यूजर्स और एंटरप्राइज सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है।
OpenAI ने टेक्स्ट-टू-इमेज जनरेटर DALL-E 3 को भी बीटा में स्थानांतरित कर दिया है। अब यह ChatGPT के साथ इंटीग्रेट कर दिया गया है।
इससे यूजर्स 2 ऐप्स के बीच स्विच किए बिना अपने टेक्स्ट इनपुट के आधार पर तस्वीरें तैयार कर सकते हैं।
टेक्स्ट
DALL-E 3 को ChatGPT में शामिल किए जाने से मिली ये सुविधा
DALL-E 3 के लिए ChatGPT टेक्स्ट प्रॉम्प्ट को और बेहतर बनाने में मदद करता है।
अब यूजर्स को तस्वीर बनाने के लिए टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के बारे में बहुत सोचने की जरूरत नहीं है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि यह वही तस्वीरें जनरेट करेगा, जो यूजर्स चाहते हैं।
यूजर्स ChtGPT के भीतर मौजूद GPT-4 टैब के जरिए DALL-E 3 बीटा को सेलेक्ट करके वेब और मोबाइल दोनों प्लेटफॉर्म पर DALL-E 3 बीटा को इस्तेमाल कर सकते हैं।
अपडेट
बढ़ रही है ChatGPT की मल्टीमीडिया क्षमताएं
ChatGPT के नए अपडेट इसे ऑल-इन-वन, रियल टाइम और मल्टीमीडिया जनरेटर सर्च इंजन में बदलने की योजना का हिस्सा हैं।
ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI इस दिशा में काफी समय से प्रयास कर रही है।
पिछले महीने ही इसमें आवाज के जरिए इनपुट देने वाली क्षमताएं जोड़ी गई हैं, जिससे यूजर्स अब ChatGPT के साथ वास्तव में बातचीत कर सकते हैं। यानी अब ChatGPT यूजर्स की बात सुनने और जवाब देने में सक्षम है।
तस्वीर
OpenAI की अगली योजना
OpenAI की योजना ChatGPT में तस्वीर आधारित सर्च फंक्शन जोड़ने की भी है। यह फीचर किसी तस्वीर को अपलोड कर उसमें बनी वस्तु की पहचान करने या उसी तरह की वस्तु खोजने में मदद करेगा।
इससे ChatGPT एक मल्टीमीडिया जनरेटिव सर्च इंजन के रूप में और अधिक प्रभावशाली और उपयोगी बन जाएगा।
OpenAI के मॉडल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंटेंट की पहचान करने के लिए समय और तारीख के स्टांप के साथ न दिखने वाला वाटरमार्क फीचर भी है।