बजट 2024: PLI योजना के लिए मिले 3,500 करोड़ रुपये, जानिए क्या होगा फायदा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार (23 जुलाई) को केन्द्रीय बजट में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए घोषणा की है। बजट 2024 में उन्होंने ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट सेक्टर के लिए प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना का बजट 484 करोड़ से बढ़ाकर 3,500 करोड़ रुपये कर दिया है। संसद में पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के अनुसार, इस योजना ने 67,690 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश को आकर्षित किया है।
योजना से इतने लोगों को मिली नौकरियां
बजट के अनुसार, मार्च 2024 तक PLI योजना के तहत पूंजी निवेश 14,043 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस पहल से अनुमानित 1.48 लाख नौकरियों में से 28,884 लोगों को नौकरियां मिली हैं और अब तक 85 आवेदकों को मंजूरी मिल चुकी है। योजना को वित्त वर्ष 2023 से 2027 तक लागू किया है, जिस पर 25,938 करोड़ रुपये का व्यय प्रस्तावित है। इसके अलावा, सरकार ने एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल (ACC) बैटरी स्टोरेज पर राष्ट्रीय कार्यक्रम शुरू किया है।
क्या है PLI योजना?
PLI योजना की बात करें तो यह भारत में ऑटोमोबाइल और ऑटो पार्ट्स के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गयी थी। इसके अंतर्गत पात्र कंपनियों को भारत में बनाए गए ऑटोमोबाइल या पार्ट्स की बिक्री की वृद्धि के लिए 5 वर्ष तक विभिन्न टैक्स में छूट और कई अन्य प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है। इस योजना का उद्देश्य ऑटोमोबाइल क्षेत्र में दूसरे देशों पर निर्भरता को कम करने के साथ निवेश और रोजगार को बढ़ावा देना है।