बजट 2024 पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कसा तंज, बोले- कुर्सी बचाओ बजट
क्या है खबर?
केंद्र सरकार के आम बजट 2024 को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सरकार बचाने के लिए मजबूरी वाला बजट घोषित किया है।
उन्होंने एक्स पर अंग्रेजी में लिखा, 'कुर्सी बचाओ बजट। सहयोगियों को खुश करना, अन्य राज्यों की कीमत पर खोखले वादे। मित्रों को खुश करना, AA को लाभ लेकिन आम भारतीयों को कोई राहत नहीं। कॉपी और पेस्ट, कांग्रेस का घोषणापत्र और पिछले बजट।'
कयास लगाए जा रहा कि उन्होंने AA अंबानी-अडानी के लिए उपयोग किया है।
प्रतिक्रिया
क्या बोले अखिलेश यादव?
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रमुख और कन्नौज से लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को बचाने के लिए आंध्र प्रदेश और बिहार को विशेष योजनाओं से जोड़ा गया, अच्छी बात है, लेकिन जिस उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री जीते, वहां के किसानों के लिए बजट में क्या है।
उन्होंने कहा कि जनता ने जब आपको तीसरी बार चुनकर भेजा है तो बजट के माध्यम से पक्की नौकरी के लिए क्या इंतजाम किया है।
तृणमूल कांग्रेस
ममता बनर्जी ने इसे लोगों के खिलाफ बताया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी ने कोलकाता में बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह बजट दिशाहीन है, इसमें कोई विज़न नहीं है, सिर्फ राजनीतिक मिशन है, मुझे इसमें कोई रोशनी नहीं दिख रही, सिर्फ अंधेरा है...यह जनविरोधी, गरीबविरोधी बजट है। यह बजट जनसाधारण के लिए नहीं है। यह एक पार्टी को खुश करने के अनुरूप तैयार किया गया है, यह राजनीतिक पक्षपातपूर्ण बजट है।"
शिवसेना
सरकार को बचाने का बजट- संजय राउत
शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, "10 साल से प्रधानमंत्री बजट पर बात कर रहे हैं। बजट से आम जनता को 10 साल में क्या मिला? किसान, बेरोजगार, युवा, छात्र ऐसे बड़े-बड़े वादें होते हैं...बजट पहले गुजरात के लिए बनता था। अब उसमें 2 राज्य और जुड़ गए हैं। सरकार बचाने के लिए प्रधानमंत्री को ये करना जरूरी है। कुर्सी बचाने के लिए बजट बनता है देश के लिए नहीं, ये पहली बार देखा है।"
RJD
RJD सांसद मनोज झा ने क्या कहा?
राज्यसभा में बिहार के राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से सांसद मनोज झा ने आम बजट पर कहा, "बिहार को विशेष राज्य का दर्जा चाहिए, हम इसे लेकर रहेंगे चाहे इसके लिए सरकार ही क्यों न बदलनी पड़े... सिर्फ आंध्र प्रदेश और बिहार का नाम लेने से जमीनी हकीकत नहीं बदलेगी...रोजगार सृजन के लिए बजट में क्या है?"
आम आदमी पार्टी ने कहा, 'ये बजट नहीं सिर्फ मोदी जी की प्रधानमंत्री सरकार बचाओ योजना है।'