Page Loader
ब्लिंकिट ने महाकुंभ मेले में खोला अस्थायी स्टोर, तीर्थयात्रियों की जरूरतें मिनटों में होंगी पूरी 
ब्लिंकिट ने महाकुंभ मेले में खोला अस्थायी स्टोर (तस्वीर: एक्स/@albinder)

ब्लिंकिट ने महाकुंभ मेले में खोला अस्थायी स्टोर, तीर्थयात्रियों की जरूरतें मिनटों में होंगी पूरी 

Jan 17, 2025
03:01 pm

क्या है खबर?

ब्लिंकिट ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान 100 वर्ग फुट का एक अस्थायी स्टोर खोला है, जो लाखों तीर्थयात्रियों की जरूरतों को पूरा करेगा। इस स्टोर में पूजा सामग्री, ताजा दूध, दही, फल, सब्जियां, चार्जर, पावर बैंक, तौलिए, कंबल और बेडशीट समेत अन्य जरूरत सामान उपलब्ध हैं। इसके अलावा, तीर्थयात्रियों के लिए त्रिवेणी संगम जल की बोतलें भी स्टोर में उपलब्ध रहेंगी। ब्लिंकिट का यह कदम मेले में आने वाले लोगों की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा।

सेवा

अलबिंदर ढींडसा ने पोस्ट कर दी जानकारी

ब्लिंकिट के CEO अलबिंदर ढींडसा ने इस पहल के बारे में एक्स पर जानकारी दी और बताया कि उनकी टीमें तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई जरूरी सामान उपलब्ध कराएंगी। यह अस्थायी स्टोर महाकुंभ मेले के प्रमुख क्षेत्रों जैसे अरैल टेंट सिटी, डोम सिटी और देवरख में अपनी सेवाएं प्रदान करेगा। ढींडसा ने कहा कि यह पहल विशेष रूप से धार्मिक उत्सव के दौरान भीड़ को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट