ब्लिंकिट की ऑर्डर हिस्ट्री से डिलीट कर सकते हैं कोई ऑर्डर, यहां जानिए तरीका
क्या है खबर?
जोमैटो के स्वामित्व वाली क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट ने यूजर्स के लिए एक नई सुविधा शुरू की है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने ऑर्डर हिस्ट्री से किसी ऑर्डर को डिलीट कर सकते हैं।
ब्लिंकिट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अलबिंदर ढींडसा ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देते हुए बताया कि यह सुविधा पिछले सप्ताह शुरू की गई थी।
ढींडसा के अनुसार, अब तक 1 लाख से अधिक ऑर्डर विवरण हटा दिए गए हैं।
उपलब्धता
एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध
ब्लिंकिट की यह नई सुविधा एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिसका मुख्य उद्देश्य यूजर्स को उनके ऑर्डर इतिहास को दूसरों से छुपाने का मौका देना है।
इस सुविधा से यूजर्स अपने अकाउंट की गोपनीयता को बनाए रख सकते हैं, खासकर जब अन्य लोग उनका डिवाइस उपयोग कर रहे हों।
यह सुविधा ग्राहकों को अधिक सुरक्षा और नियंत्रण प्रदान करती है, जिससे वे अपने व्यक्तिगत डाटा को बेहतर तरीके से प्रबंधित कर सकते हैं।
तरीका
हिस्ट्री से कैसे डिलीट करें ऑर्डर?
ब्लिंकिट यूजर्स ऑर्डर डिलीट करने के लिए स्मार्टफोन पर ऐप खोलने के बाद 'माय अकाउंट' पर क्लिक करके प्रोफाइल आइकन पर जाएं।
इसके बाद 'योर ऑर्डर' विकल्प पर टैप करें, जिससे उनकी डिलीवरी सूची खुल जाएगी। अब उस ऑर्डर के पास '3 डॉट्स' आइकन पर टैप करके 'डिलीट ऑर्डर' विकल्प पर टैप करें।
इस पर टैप करते ही चयनित ऑर्डर तुरंत हटा दिया जाएगा, जिससे यूजर्स अपने ऑर्डर हिस्ट्री को आसानी से प्रबंधित कर सकते हैं।