अतीक अहमद को एक दिन पहले मारने की थी योजना, सुरक्षा देखकर आरोपियों ने बदला इरादा
क्या है खबर?
गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल को हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने दोनों भाइयों को एक दिन पहले भी मारने की कोशिश की थी।
इंडिया टुडे के सूत्रों के मुताबिक, जिस दिन दोनों गैंगस्टर भाइयों को रिमांड पर सुनवाई के लिए प्रयागराज की कोर्ट में लाया गया था, उसी दिन शूटरों ने दोनों की हत्या कर दी होती।
हालांकि, इन शूटरों ने कोर्ट में भारी सुरक्षा को देखते हुए अपनी योजना बदल दी।
रिपोर्ट
सनी सिंह को गैंगस्टर गोगी से मिली थी तुर्की में बनीं पिस्तौल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतीक और अशरफ के हत्यारों में से शामिल सनी सिंह ने पूछताछ के दौरान कई बड़ी बातें कबूल की हैं।
सनी ने बताया कि उसे तुर्की में बनी जिगाना पिस्तौल गैंगस्टर जितेंद्र मान गोगी से मिली थी, जो दिसंबर, 2021 में दिल्ली की रोहणी कोर्ट के बाहर हुए शूटआउट में मारा गया था।
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों के बयानों की सच्चाई जांचने के लिए उनका नार्को टेस्ट भी कराया जा सकता है।
हत्याकांड
शूटरों ने 22 सेकंड में किये एक दर्जन से अधिक राउंड फायर
अरुण मौर्य, सनी सिंह और लवलेश तिवारी के रूप में पहचाने गए तीन शूटरों ने 15 अप्रैल की रात प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी थी।
इस दौरान 17 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में शूटरों ने महज 22 सेकंड में एक दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग की थी और हमलावरों ने दोनों भाइयों को मारने के लिए तुर्की में बनी जिगाना पिस्तौल का इस्तेमाल किया था।
हिरासत
शूटरों को मीडियाकर्मी के रूप में प्रशिक्षित करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
अतीक और अशरफ की हत्या के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया था। पुलिस ने खुलासा किया कि हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे और उनके पास से वीडियो कैमरा, माइक और पहचान पत्र मिला था।
NDTV के मुताबिक, आरोपियों को मीडियाकर्मी की तरह दिखने और बात करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया था। उन्हें प्रतिक्षित करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। वो एक स्थानीय वेबसाइट में काम करते हैं।
पुलिस हिरासत
24 अप्रैल को कोर्ट में तीन शूटरों की होगी पेशी
गैंगस्टर भाइयों की हत्या को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को 24 अप्रैल को प्रयागराज की कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले बुधवार को पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करते हुए 7 दिन की हिरासत की मांग की थी, जिसे नामंजूर करते हुए कोर्ट ने सिर्फ 4 दिन की हिरासत की मंजूरी दी है।
पुलिस हिरासत में तीनों आरोपियों से इस हत्याकांड को लेकर पूछताछ हो रही है, जिसमें हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं।