नए साल की पूर्व संध्या पर क्विक कॉमर्स कंपनियों को मिले रिकॉर्ड ऑर्डर
क्या है खबर?
ब्लिंकिट और जेप्टो जैसी क्विक कॉमर्स कंपनियों ने नए साल की पूर्व संध्या पर रिकॉर्ड मांग देखी।
ब्लिंकिट के CEO अलबिंदर ढींडसा ने एक्स पोस्ट में बताया कि उन्होंने 31 दिसंबर, 2024 को 31 दिसंबर, 2023 के ऑर्डर रिकॉर्ड को पार कर लिया।
कंपनी ने अपने फ्लीट को विस्तारित किया, विशेष रूप से दिल्ली और गुरुग्राम में, जहां इलेक्ट्रिक ऑर्डर फ्लीट को लॉन्च किया गया। इन बदलावों के बावजूद, कोलकाता में ब्लिंकिट का सबसे बड़ा ऑर्डर 64,988 रुपये का था।
स्विगी इंस्टामार्ट
स्विगी इंस्टामार्ट की रिकॉर्ड वृद्धि
स्विगी इंस्टामार्ट ने भी 2024 में बड़ी सफलता हासिल की। स्विगी इंस्टामार्ट के CEO अमितेश झा ने बताया कि इस वर्ष ने पिछली बिक्री और खास त्योहारों जैसे दिवाली और मदर्स डे को पीछे छोड़ दिया।
इंस्टामार्ट ने 2024 में 42 से बढ़कर 68 शहरों में अपनी सेवाएं प्रदान की। भुवनेश्वर और मंगलुरु जैसे नए शहरों में भी ऑर्डर की मांग बहुत अधिक रही। इन शहरों से मुख्य रूप से चॉकलेट, चिप्स और सॉफ्ट ड्रिंक के ऑर्डर मिले।
डिमांड
छोटे शहरों में भी बढ़ी डिमांड
स्विगी इंस्टामार्ट ने छोटे शहरों में भी रिकॉर्ड वृद्धि देखी।
भुवनेश्वर में एक यूजर ने 12,000 रुपये के प्रोटीन बार खरीदे, जो छोटे शहर में कोई बड़ा ऑर्डर रहा। लुधियाना, राजकोट, पांडिचेरी और कानपुर जैसे शहरों में औसत दिन की तुलना में 2-3 गुना अधिक ऑर्डर आए।
यह दर्शाता है कि छोटे शहरों में भी बड़े त्योहारों के दौरान बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
ब्लिंकिट
ब्लिंकिट की ज्यादा विविधता वाली डिमांड
ब्लिंकिट के लिए, नए साल की पूर्व संध्या पर मांग का पैटर्न भी रोचक था। इस दिन चिप्स, चॉकलेट, सॉफ्ट ड्रिंक, कंडोम और आलू भुजिया जैसी वस्तुओं की मांग 7 गुना बढ़ गई।
कंपनी ने 8 बजे तक आलू भुजिया के 2.34 लाख से ज्यादा पैकेट, टॉनिक वॉटर के 45,000 डिब्बे, आइस क्यूब के 6,000 पैकेट और 1,000 से ज्यादा लिपस्टिक डिलीवर किए। अंगूर की बिक्री भी बढ़ी, जो आम दिनों की तुलना में 7 गुना ज्यादा थी।
जेप्टो
जेप्टो की बड़ी सफलता
जेप्टो ने नए साल की पूर्व संध्या पर पिछले साल के मुकाबले 200 प्रतिशत ज्यादा बिक्री दर्ज की। इसके CEO आदित पलिचा ने बताया कि कंपनी ने प्रति घंटे 3,345 आइस क्यूब पैकेट बेचे, जो पिछले साल से 2.62 गुना ज्यादा था।
पलिचा ने भविष्यवाणी की कि 2025 में क्विक कॉमर्स उस स्तर पर पहुंच जाएगा, जहां यह ई-कॉमर्स के बराबर हो जाएगा। उनके मुताबिक, क्विक कॉमर्स के मॉडल में सुधार होगा, जिससे यह ग्राहकों के लिए आकर्षक हो जाएगा।
बिगबास्केट
बिगबास्केट और क्योरफूड्स की सफलता
बिगबास्केट ने भी नए साल के अवसर पर अपनी बिक्री में अभूतपूर्व वृद्धि देखी।
कंपनी ने आइस क्यूब की बिक्री में 1,290 प्रतिशत, मॉकटेल में 278 प्रतिशत और डिस्पोजेबल कप और प्लेट्स की बिक्री में 325 प्रतिशत की बढ़ोतरी की।
क्योरफूड्स ने भी नए साल पर रिकॉर्ड बिक्री की। बेंगलुरु, चेन्नई और मुंबई से सबसे ज्यादा ऑर्डर आए। क्योरफूड्स ने क्रिस्पी क्रीम डोनट्स के संचालन का अधिग्रहण किया, जिससे कंपनी का विस्तार दक्षिण और पश्चिम भारत में होगा।