अतीक अहमद के हत्यारों को कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
उत्तर प्रदेश में माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को प्रयागराज की CJM कोर्ट ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने कोर्ट से 7 दिन की हिरासत मांगी थी, जिसे नामंजूर कर दिया गया। पुलिस अब तीनों आरोपियों से हथियार और हत्या के कारणों से जुड़े सवाल पूछेगी। इन्हें 24 अप्रैल को कोर्ट में फिर पेश किया जाएगा।
छावनी में बदला कोर्ट परिसर, वकीलों को प्रवेश नहीं
तीनों आरोपियों, लवलेश, अरुण और सनी, को प्रतापगढ़ जेल से प्रयागराज लाया गया। इस दौरान कोर्ट को छावनी में बदला गया। सुनवाई कक्ष में मामले से जुड़े वकीलों के अलावा किसी अन्य को प्रवेश नहीं मिला। सुनवाई के बाद तीनों को कोर्ट से पुलिस लाइन लाया गया। कोर्ट के अंदर पूरी सुनवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी हुई। बता दें, 15 अप्रैल को प्रयागराज में पुलिस के सुरक्षा घेरे में अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।