LOADING...
सैमसंग गैलेक्सी रिंग का उत्पादन अगस्त में होगा शुरू, जानिए कब तक होगी लॉन्च
सैमसंग गैलेक्सी रिंग एक हेल्थ-ट्रैकिंग डिवाइस है (तस्वीर:ट्विटर/@yabhishekhd)

सैमसंग गैलेक्सी रिंग का उत्पादन अगस्त में होगा शुरू, जानिए कब तक होगी लॉन्च

Jul 30, 2023
03:44 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग कथित तौर पर एक पहनने योग्य हेल्थ-ट्रैकिंग डिवाइस पर काम कर रही है, जिसे गैलेक्सी रिंग के नाम से जाना जाता है। कोरियाई मीडिया आउटलेट द एलेक के अनुसार, सैमसंग उत्पादन से जुड़ी चुनौतियों को हल करने के करीब है और स्मार्ट रिंग का उत्पादन इसी साल अगस्त महीने में शुरू हो सकता है। स्मार्ट रिंग हेल्थ डाटा एकत्र करेगी और स्मार्टफोन ऐप के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान करेगी।

लॉन्च

कब तक लॉन्च होगी स्मार्ट रिंग?

उत्पादन प्रक्रिया में लगभग 7 से 8 महीने लगने का अनुमान है और उत्पादन होने पर आवश्यक चिकित्सा मंजूरी प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त 12 महीने की आवश्यकता होगी। इस टाइमलाइन से अनुमान लगाया जा सकता है कि गैलेक्सी रिंग संभवतः इस साल लॉन्च नहीं होगी। रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग अपने स्मार्ट रिंग को 2024 के दूसरे गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट या 2025 के पहले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च कर सकती है।