Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, इस चिपसेट से लैस होगा फोन
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा एंड्रॉयड 14 पर आधारित वन UI 6.0 पर बूट करेगा (तस्वीर: सैमसंग)

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, इस चिपसेट से लैस होगा फोन

Jul 31, 2023
04:58 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग 2024 की पहली तिमाही में अपने सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। आगामी स्मार्टफोन सीरीज में गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24+ और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा मॉडल शामिल होंगे। आधिकारिक लॉन्च से पहले गैलेक्सी S24 अल्ट्रा मॉडल को बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर मॉडल नंबर SM-S926U के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, यह हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा।

फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के फीचर्स

लीक के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 6.65 इंच की एक AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करेगी। डिवाइस के चिपसेट को 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है। यह एंड्रॉयड 14 पर आधारित वन UI 6.0 पर बूट करेगा। गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के समान इसके रियर पैनल पर भी 4 कैमरे मिल सकते हैं, जिसमें मुख्य कैमरा 200MP का होगा।