सोनी एक्सपीरिया 5 V स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, जानिए सभी फीचर्स
सोनी ने अपने एक्सपीरिया 5 V स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में एक नया कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें टेलीफोटो यूनिट नहीं है, लेकिन मुख्य कैमरा के लिए बड़ा सेंसर है। स्मार्टफोन की बिक्री इस महीने के अंत तक शुरू हो सकती है। डिवाइस की कीमत 999 यूरो (लगभग 89,000 रुपये) निर्धारित की गई है। यह बाजार में सैमसंग के गैलेक्सी S23 और ऐपल के आगामी आईफोन 15 और 15 प्रो के साथ मुकाबला करेगा।
सोनी एक्सपीरिया 5 V के फीचर्स
सोनी एक्सपीरिया 5 V में 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 512GB तक और बढ़ाया जा सकता है। इसमें 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
सोनी एक्सपीरिया 5 V के अन्य फीचर्स
वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए सोनी एक्सपीरिया 5 V के रियर पैनल पर 2 कैमरे हैं, जिसमें 52MP का मुख्य कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मौजूद है। इसमें टेलीफोटो कैमरा नहीं है, लेकिन इसका मुख्य कैमरा बेहतरीन इमेज कैप्चर करने में सक्षम है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसके फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा सेटअप 120fps पर 4K क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।