Page Loader
क्या इस साल लॉन्च नहीं होगा ऐपल का M3 चिपसेट वाला मैकबुक? जानें क्या है कारण
ऐपल अगले 2 साल में M3 चिपसेट वाले कई डिवाइस लॉन्च करेगी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

क्या इस साल लॉन्च नहीं होगा ऐपल का M3 चिपसेट वाला मैकबुक? जानें क्या है कारण

Sep 09, 2023
07:31 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल कथित तौर पर मैकबुक और आईमैक के लिए नवीनतम M3 चिपसेट पर काम कर रही है। नई चिप को ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (TSMC) की तकनीक का उपयोग करके 3nm आर्किटेक्ट पर बनाए जाने की उम्मीद है। बीते कुछ महीनों में सामने आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कंपनी इसी साल M3 चिपसेट से लैस मैकबुक को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अब बताया जा रहा है कि ऐपल इसे इस साल लॉन्च नहीं करेगी।

कारण

लॉन्च में क्यों हो सकती है देरी?

ऐपल विश्लेषक मिंग-ची कू ने ऐपल के M3 प्रोसेसर के बारे में एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। उनके अनुसार, ऐपल इस साल कोई M3 चिपसेट वाला मैकबुक लॉन्च नहीं करेगी क्योंकि ऐपल M3 चिपसेट के बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए तैयार नहीं है। TSMC के पास मांग के हिसाब से 3nm चिपसेट बनाने के लिए केवल 55 प्रतिशत कच्चे सिलिकॉन की उपज है। कंपनी कह चुकी है कि बड़े पैमाने पर चिपसेट का निर्माण चुनौतीपूर्ण है।

लॉन्च

M3 सीरीज चिपसेट वाले ये डिवाइस अगले 2 साल में हो सकते हैं लॉन्च

पत्रकार मार्क गुरमन के अनुसार, ऐपल अगले 2 साल में M3 चिपसेट वाले आईमैक, बेस मैकबुक प्रो, 13 इंच मैकबुक एयर, 15 इंच मैकबुक एयर और मैक मिनी लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा M3 प्रो चिपसेट से लैस मैक मिनी, 14 और 16 इंच मैकबुक प्रो, जबकि M3 मैक्स चिपसेट के साथ 14 और 16 इंच मैकबुक प्रो, मैक स्टूडियो के लॉन्च होने की भी उम्मीद है। M3 अल्ट्रा चिपसेट से लैस मैक स्टूडियो भी लॉन्च हो सकता है।