Page Loader
आईफोन 15 सीरीज के साथ ऐपल वॉच और एयरपॉड्स होंगे लॉन्च, 12 सितंबर को इवेंट
ऐपल 12 सितंबर को आईफोन 15 सीरीज लॉन्च करेगी (तस्वीर: ऐपल)

आईफोन 15 सीरीज के साथ ऐपल वॉच और एयरपॉड्स होंगे लॉन्च, 12 सितंबर को इवेंट

Sep 10, 2023
02:00 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल 12 सितंबर को आईफोन 15 सीरीज, नई स्मार्टवॉच और नए एयरपॉड्स को पेश करेगी। कंपनी आईफोन, आईपैड और ऐपल वॉच के लिए अपने आगामी सॉफ्टवेयर अपडेट पर भी चर्चा कर सकती है। आईफोन 15 सीरीज में आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल शामिल होंगे। सीरीज के सभी हैंडसेट USB टाइप-C पोर्ट के साथ आएंगे। इनकी कीमतों में 8,000 रुपये से 16,000 रुपये तक की वृद्धि हो सकती है।

फीचर्स

आईफोन 15 सीरीज के संभावित फीचर्स 

आईफोन 15 में 6.1 इंच और 15 प्लस में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है, लेकिन आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स की स्क्रीन थोड़ी बड़ी होगी। आईफोन 15 और 15 प्लस में A16 चिप मिलेगी, जबकि प्रो मॉडल में नई 3nm उत्पादन प्रक्रिया पर निर्मित A17 चिप मिलेगी। प्रो मैक्स के रियर पैनल पर 48MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 6x वेरिएबल जूम के साथ एक नया 12MP पेरिस्कोप लेंस शामिल होने की उम्मीद है।

फीचर्स

ऐपल वॉच और एयरपॉड्स

आईफोन 15 सीरीज के साथ वॉच 9 को भी लॉन्च कर सकती है। स्मार्टवॉच में 2,000 निट्स के साथ 1.92 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। यह A15 चिप पर आधारित S9 प्रोसेसर से लैस हो सकती है। पिछले मॉडल में मौजूद 542mAh की ली-आयन बैटरी की तुलना में इसमें बड़ी बैटरी मिल सकती है। आगामी एयरपॉड्स में कोई हार्डवेयर अपग्रेड नहीं मिलेगा, लेकिन एक सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ इसमें बेहतर ऑटोमेटिक डिवाइस स्विचिंग और कन्वर्सेशन अवेयरनेस नामक नया फीचर मिलेगा।