Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी S23 FE सपोर्ट करेगा वायरलेस चार्जिंग, जानिए अन्य संभावित फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी S23 FE में 4,500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है (तस्वीर: ट्विटर/@kursorslv)

सैमसंग गैलेक्सी S23 FE सपोर्ट करेगा वायरलेस चार्जिंग, जानिए अन्य संभावित फीचर्स

Jul 29, 2023
06:20 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग भारत और दुनिया के अन्य बाजारों में जल्द सैमसंग गैलेक्सी S23 FE को लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन से जुड़ी जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। लीक के अनुसार, इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट को ऊपरी बाएं कोने में 3 गोलाकार कटआउट में रखे जाने की संभावना है। हैंडसेट की बैटरी 4.4W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी।

फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S23 FE के अन्य फीचर्स

लीक के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S23 FE में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.4 इंच की डिस्प्ले होगी। हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 या एक्सिनोस 2200 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है। इसके रियर पैनल पर मौजूद कैमरा सेटअप में मुख्य कैमरा 50MP का होगा। यह 8GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 4,500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।