Page Loader
रियलमी GT5 में मिलने वाला बर्निंग मोड क्या है?
रियलमी GT5 स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है (तस्वीर: रियलमी)

रियलमी GT5 में मिलने वाला बर्निंग मोड क्या है?

Aug 28, 2023
04:58 pm

क्या है खबर?

टैबलेट और स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने हाल ही में अपने रियलमी GT5 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि फोन में एक बर्निंग मोड फीचर दिया गया है, जो क्लिप-ऑन फैन के साथ कनेक्ट होने पर स्मार्टफोन के चिपसेट को फुल फ्रीक्वेंसी प्रदान करता है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि बर्निंग मोड के लिए किसी स्पेशल क्लिप-ऑन कूलिंग फैन की आवश्यकता है या यह किसी भी क्लिप-ऑन कूलिंग फैन के साथ काम करता है।

फीचर्स

रियलमी GT5 के फीचर्स 

रियलमी GT5 में 2,772×1,240 पिक्सल रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1,400 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.74 इंच की डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है, जिसे ग्राफिक्स के लिए ऐंड्रो GPU, 24GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। बॉक्स के बाहर स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित रियलमी UI 4.0 पर बूट करता है।

फीचर्स

रियलमी GT5 के अन्य फीचर्स

रियलमी GT5 को 4,600mAh और 5,240mAh बैटरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जो क्रमशः 240W और 150W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए इसके रियल पैनल पर 3 कैमरे हैं, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का मुख्य, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा है।