गौतम अडाणी को करोड़ों का घाटा करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च बंद, संस्थापक ने की घोषणा
क्या है खबर?
अमेरिका की निवेश अनुसंधान कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च को अब बंद कर दिया गया है। कंपनी के संस्थापक नाथन एंडरसन ने इसकी घोषणा की है।
इस कंपनी को धमाकेदार शॉर्ट-सेलिंग रिपोर्ट्स के लिए जाना जाता है, जिसके कारण कई बार शेयर बाजार में भूचाल आ चुका है।
इस रिपोर्ट के कारण निवेशकों ने भारी शॉर्ट-सेलिंग की, जिससे भारत के अडाणी समूह और अमेरिका की निकोला सहित कई कंपनियों के शेयरों को भारी नुकसान झेलना पड़ा था।
बयान
कंपनी ने संस्थापक ने क्या कहा?
कंपनी के संस्थापक नाथन एंडरसन ने एक बयान में कहा, "मैंने पिछले साल के अंत में परिवार, दोस्तों और हमारी टीम के साथ साझा किया था कि मैंने हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करने का निर्णय लिया है।"
उन्होंने कहा, "इंवेस्टिगेटिव आईडिया की अपनी पाइपलाइन को पूरा करने के बाद कंपनी को बंद करने का विचार था।"
हिंडनबर्ग रिसर्च ने हाल ही में पोंजी स्कीमों से जुड़े अंतिम प्रोजेक्ट्स को पूरा किया, जिसके साथ उसकी गतिविधि पर विराम लग गया।
ट्विटर पोस्ट
सोशल मीडिया पर दी यह जानकारी
A Personal Note From Our Founderhttps://t.co/OOMtimC0gV
— Hindenburg Research (@HindenburgRes) January 15, 2025
आरोप
कंपनी ने अडाणी समूह पर लगाया था आरोप
हिंडेनबर्ग रिसर्च LLC ने जनवरी 2023 में अडाणी समूह के स्टॉक में शार्ट-सेलिंग का दावा किया था। रिपोर्ट में कहा गया कि समूह के शेयर अपनी उचित वैल्यूएशन से 85 फीसदी महंगा है।
रिपोर्ट में समूह पर मार्केट मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का भी आरोप लगाया था। रिपोर्ट आने के बाद गौतम अडाणी की कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी।
इसके बाद उसके शेयरों का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा गिरा था।