
टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले भारतीय कप्तानों पर एक नजर
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में चमके। गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी में 161 रन बनाए। वह एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारत के तीसरे कप्तान बन गए हैं। इस मैच में उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। ऐसे में आइए नजर डालते हैं उन भारतीय कप्तानों पर जिन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाए हैं।
#1
सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता 1978
साल 1978 में सुनील गावस्कर ने इतिहास रचते हुए एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बने थे। कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए उस टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 107 रन बनाए, जिससे भारत ने 300 का स्कोर बनाया। जवाब में वेस्टइंडीज ने 327 रन बनाए। दूसरी पारी में गावस्कर ने 182* रन ठोके और भारत ने 361/1 के स्कोर पर पारी घोषित की। वह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
#2
विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड 2014
विराट कोहली ने 2014-15 में गावस्कर की बराबरी करते हुए एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारतीय कप्तानों की खास सूची में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड टेस्ट से उन्होंने कप्तानी की शुरुआत की और 115 व 141 रनों की 2 शानदार पारियां खेलीं। कोहली कप्तान बनने के बाद डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय भी बने। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज थे।
#3
शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन 2025
गिल इस खास सूची में शामिल होने वाले ताजा नाम हैं। एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 269 रन (387 गेंद) की यादगार पारी खेली, जिससे भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए। यह इंग्लैंड की धरती पर किसी भारतीय टेस्ट कप्तान का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके बाद गिल ने दूसरी पारी में 161 (162 गेंद) रन बनाए और गावस्कर के बाद एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए।
इंग्लैंड
इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में शतक लगाने वाले कप्तान
गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़कर खास सूची में जगह बना ली है। वह ऐसे तीसरे कप्तान बने हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक ही टेस्ट में 2 शतक लगाए। इससे पहले यह कारनामा एलन मेलविल ने 1947 में (189 और नाबाद 104, नॉटिंघम) और इंजमाम-उल-हक ने 2005 में (109 और नाबाद 100, फैसलाबाद) किया था। गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाए थे।