बिहार में 8,700 करोड़ रुपये का निवेश करेगा अडाणी समूह, 10,000 रोजगार पैदा होंगे
बिहार बिजनेस कनेक्ट, 2023 के दौरान अदाणी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अडाणी ने कहा कि समूह ने राज्य में 8,700 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। इससे करीब 10,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। NDTV के मुताबिक, पटना में प्रणव ने कहा, "मुझे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि अडाणी समूह आपके बिहार डेवलपमेंट विजन के साथ है। बिहार में समूह लॉजिस्टिक्स, गैस वितरण और साइलो में पहले से ही मौजूद है।"
बिहार में अब तक 850 करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है अडाणी समूह
प्रणव ने आगे कहा, "समूह अभी तक बिहार में 850 करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है। समूह निवेश 10 गुना करना चाहता है और उसकी योजना 8,700 करोड़ रुपये का निवेश करने की है।" उन्होंने कहा, "मैं बिहार बिजनेस कनेक्ट में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आयोजन के लिए बिहार सरकार को बधाई। कार्यक्रम में सभी औद्योगिक क्षेत्र के लोग साथ आए। 2003 में मुंद्रा पोर्ट के प्राइवेट रेल लिंक का उद्घाटन नीतीश जी ने किया था।"
कहां-कहां निवेश करेगा अडाणी समूह?
प्रणव अडाणी ने कार्यक्रम में कहा, "समूह की अपने गोदामों के लिए 150 एकड़ में 1,200 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। इसमें से एक बड़ा गोदाम पटना में होगा। इससे 2,000 लोगों को रोज़गार मिलेगा। साइलो स्टोरेज में 900 करोड़ रुपये का निवेश और नगर गैस वितरण में नेटवर्क बढ़ाने पर 200 करोड़ का निवेश करेंगे।" उन्होंने बताया कि वरसालीगंज और महावर में 2,500 करोड़ रुपये सीमेंट क्षेत्र में निवेश किए जाएंगे और यहां अडाणी विल्मर को लाएंगे।