फेसबुक से लीक हुई 26 करोड़ से ज्यादा यूजर्स की पर्सनल जानकारी
सोशल मीडिया कंपनियों से डाटा लीक होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में फेसबुक के 26.7 करोड़ यूजर्स के डाटा ऑनलाइन लीक हुआ है। इस डाटा में यूजर ID, फोन नंबर और नाम शामिल हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह डाटा बिना किसी पासवर्ड या ऑथेंटिकेशन के एक्सेस किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि यह डाटा फेसबुक API का गलत इस्तेमाल कर हासिल किया गया है।
फेसबुक ने मानी डाटा लीक होने की बात
सिक्योरिटी रिसर्चर बॉब डियाचेंको ने कहा उन्होंने इस फेसबुक को इस डाटाबेस की जानकारी दी थी, लेकिन इससे पहले लगभग 15 दिन तक डाटा लीक रहा। इस दौरान यह डाटा हैकर फोरम पर पोस्ट कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि बड़ी मात्रा में पर्सनल डाटा लीक हुई है और इसे फिशिंग अटैक और दूसरे गलत कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। फेसबुक ने भी डाटा लीक होने की बात मानी है।
फेसबुक ने बताई पुरानी घटना
फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा, "हम इस मामले को देख रहे हैं, लेकिन हमारा मानना है कि यह घटना यूजर्स की जानकारी को सुरक्षित बनाने के लिए पिछले कुछ सालों में किये जा रहे प्रयासों से पहले की है।"
पहले भी हुई है डाटा लीक की घटनाएं
पिछले कई महीनों में फेसबुक से करोड़ों यूजर्स की जानकारी लीक हो चुकी है। सितंबर में एक सिक्योरिटी रिसर्चर ने 41.9 करोड़ यूजर्स की पर्सनल जानकारी वाले डाटाबेस का पता लगाया था। पिछले साल ऐसे ही एक मामले में 2.9 करोड़ यूजर्स की जानकारी लीक हुई थी। इस साल की शुरुआत में थर्ड पार्टियों की गलतियों से 54 करोड़ यूजर्स की जानकारियां लीक हुई थी। कंपनी के लगभग 20,000 कर्मचारियों ने 60 करोड़ यूजर्स के पासवर्ड एक्सेस कर लिये थे।
फेसबुक ने इस साल हटाए 540 फेक अकाउंट
एक दूसरी मामले में फेसबुक ने इस साल गलत सूचनाएं और जानकारी फैलाने लगभग 540 करोड़ अकाउंट बंद किए थे। पिछले साल यह संख्या 330 करोड़ थी। फेसबुक ने बताया कि उसने अपनी सुरक्षा को मजबूत किया है और वह फेक अकाउंट बनने के कुछ ही मिनटों बाद उसे हटा देती है। कंपनी ने कहा कि रोजाना लाखों लोग फेक अकाउंट बनाने की कोशिश करते हैं और उसके मंथली यूजर बेस में से पांच फीसदी अकाउंट फेक होते हैं।